बेमेतरा

जिला अस्पताल में एचआईवी ,यौन जनित रोगों की सुविधा का सुदृढ़ीकरण
19-Nov-2022 4:10 PM
जिला अस्पताल में एचआईवी ,यौन जनित रोगों की सुविधा का सुदृढ़ीकरण

बेमेतरा, 19 नवंबर। अतिरिक्त परियोजना संचालक , एड्स नियंत्रण छत्तीसगढ़ डॉ. खेमराज सोनवानी के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया जो कि जिला बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी भी है। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएल टंडन, सिविल सर्जन डॉ. एसआर चुरेन्द्र और प्रभारी अधिकारी पैथोलॉजी डॉ. सतीश शर्मा  से आपसी चर्चा कर यह निर्णय लिये  कि वर्तमान व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला टीबी अधिकारी को एड्स का प्रभार दिया जाकर यह किया जाए। जिससे जिले के मरीजों को दुर्ग या रायपुर नही जाना पड़ेगा। जिले में लिंक ए आर टी सेन्टर क्रियान्वयन से लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त जिला सिकल सेल प्रबंधन तथा एड्स के काउंसलर का रिफ्रेसर प्रशिक्षण दिया जाय ताकि मरीजों को बीमारी की पूरी और सही जानकारी मिल सके। बीच में इलाज छोडऩे की संख्या में कमी आएगी। जिले के बेरला ब्लाक में  दो टीकाकरण सत्रों का भी निरीक्षण किया गया वहां पर परिवार कल्याण के साधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देश दिये गए। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक कुछ आवश्यक मांगों पर राज्य से समन्वय कर व्यवस्था करने हेतु आश्वस्त किया गया।इस दौरान एड्स सोसायटी के उप संचालक हाशिम खान, जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम  लता बंजारे,जिला  अस्पताल सलाहकार के अलावा अन्य स्टाफ़ भी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news