रायगढ़

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा
19-Nov-2022 4:43 PM
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 नवम्बर।
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य स्तर पर पुलिस, परिवहन, एनएसएस, एससीसी, रेंज रोवर्स तथा विभाग प्रमुखों के साथ वर्चुअल बैठक रखा गया था।
वर्चुअल बैठक का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा, जागरूकता एवं सुगम यातायात प्रबंध को लेकर विभिन्न विभागों के समन्वय से यातायात नियमों के पालन, जागरूकता एवं बेहतर व सुरक्षित यातायात हेतु अन्य आवश्यक उपाय पर विस्तृत रूप से चर्चा एवं अगामी कार्यक्रमों के रूपरेखा के संबंध में चर्चा की गई।

वर्चुअल बैठक में राज्य के सभी जिलों के यातायात पुलिस के पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी, जिला एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड्य, रेंज रोवर्स तथा आईआरएडी के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में यातायात प्रबंधन एवं जन जागरूकता के संबंध में किए जाने वाले कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता सहित अन्य सुसंगत विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
जिला रायगढ़ से वर्चुअल बैठक में यातायात डीएसपी दीपक मिश्रा, दुर्गा प्रसाद प्रधान, परिवहन विभाग से श्रीमती कौशल्या रात्रे, एनसीसी से विनोद षडंगी, एनएसएस से श्री भोज राम पटेल, स्काउट गाइड के विकास तिवारी, सहायक चिकित्साधिकारी डॉ. टोप्पो एवं प्रधान आरक्षक मुकेश चैहान थाना यातायात उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news