कोरिया

संरक्षित इलाके से रेत की अवैध खनन शुरू, उप्र-मप्र भेजी जा रही
19-Nov-2022 7:46 PM
संरक्षित इलाके से रेत की अवैध खनन शुरू, उप्र-मप्र भेजी जा रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 19 नवम्बर। संरक्षित क्षेत्र हरचोखा स्थित मवई नदी में एक बार फिर से अवैध रेत उत्खनन का कारोबार शुरू हो गया। दो पोकलेन मशीने नदी में उतारी गई और हाईवा में रेत भरकर उप-मप्र भेजना शुरू कर दिया गया।

जिले में कुछ साल पहले अवैध रेत का कारोबार जो शुरू हुआ वो आज तक जारी है। माइनिंग अफसरों पर ईडी के शिकंजे के चलते कोरिया और एमसीबी जिले में अवैध रेत के कारोबार पर ब्रेक लगा हुआ था, परन्तु शुक्रवार को फिर से यह कारोबार शुरू हो गया।

ग्रामीण काफी खफा है। वजह यह है कि उनके क्षेत्र में नदियों से रेत के निकाले जाने से जलस्तर काफी नीचे जा चुका है, गर्मी के दिनों में उन्हें पीने के पानी के लिए काफी भटकना पडता है, जबकि रेत उत्खनन के पूर्व ऐसा नही था। वहीं नदी में बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके है, जिससे ग्रामीणों के जानवर डूब कर अपनी जान गवां चुके है, इसके अलावा नदी के सूखने का खतरा भी है जिसे लेकर ग्रामीण चिंतित हैं।

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ’़ ने खनिज अफसरों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

संरक्षित क्षेत्र में उत्खनन

हरचोखा संरक्षित क्षेत्र घोषित है, राम गमन मार्ग की शुरूआत यही से हुई है, परन्तु यहां से बीते 4 वर्षो से जमकर अवैध रेत उत्खनन जारी है, पूर्व मे कुछ क्षेत्र में खनन की अनुमति प्रदान की गई थी, बाद में टेंडर निरस्त हो गया, परन्तु रेत माफियाओ का कारोबार कभी बंद नहीं हुआ, अवैध रेत उत्खनन को बंद कराने आम आदमी पार्टी से लेकर भाजपा ने भी आंदोलन किया, परन्तु सरकार से इसे बंद कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक रेत माफियाओं ने ग्रामीणों को आपस उलझा दिया, एक पक्ष रेत निकालने का समर्थन करने लगा तो दूसरा विरोध में, जिसके बाद विरोध करने वालों पर कई बार पुलिसिया कहर भी बरपा । इस क्षेत्र के लोगो में अवैध रेत उत्खनन को लेकर काफी रोष व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news