बलौदा बाजार

काव्या बनीं एक दिन की एसपी
19-Nov-2022 7:48 PM
काव्या बनीं एक दिन की एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 नवंबर। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले में बाल महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को काव्या शर्मा को एक दिन के लिए विशेष रूप से प्रतीकात्मक पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा बनाया गया।

 दीपक कुमार झा द्वारा बालिका काव्या शर्मा को को पुलिस अधीक्षक सीट पर बैठाकर एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनने की बधाइयां दी गई, तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यों, जिम्मेदारियों कर्तव्य के निर्वहन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

पुलिस कार्यालय में उपस्थित बच्चों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बनने एवं उनके कर्तव्य के संबंध में भी कई प्रश्न पूछे गए, जिनका बहुत ही सरलता से दीपक कुमार झा द्वारा जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।  इसके साथ ही जिले के समस्त एसडीओपी कार्यालय, थाना एवं चौकी में स्कूली बच्चों को विशेष रूप से एक दिन का प्रतीकात्मक अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी अधिकारी बनाया गया।

इसके साथ ही बच्चों को पुलिस कार्यालय एवं थाना/चौकी का भ्रमण कराकर रोजनामचा, एफआईआर, जरायम आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों का लेखन एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया गया। सभी बच्चे स्वयं को पुलिस प्रभारी अधिकारी के रूप में देखकर बहुत प्रफुल्लित और आनंदित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news