बलरामपुर

बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा ऐसी मिलनी चाहिए कि वे देश-विदेश में भी पढ़ाई कर सकें-बृहस्पति
19-Nov-2022 7:50 PM
बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा ऐसी मिलनी चाहिए कि वे देश-विदेश में भी पढ़ाई कर सकें-बृहस्पति

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भवरमाल में वार्षिक उत्सव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 नवंबर।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भवरमाल में वार्षिक उत्सव का आयोजन विधायक बृहस्पति सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रामानुजगंज रमन अग्रवाल, जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। 

इस दौरान विधायक के द्वारा स्कूल वाटर कूलर देने की घोषणा की, वहीं स्कूल के रंग पुताई करवाने व खेल मैदान भी उपलब्ध कराने के लिए पहल करने की बात कही। विधायक के द्वारा सभी बच्चों को कॉपी पेन व खेल सामग्री भी प्रदान की।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान भवरमाल में मॉडल स्कूल भवन बना था, जहां पर बाद में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा है। श्री सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां भी समय-समय पर इसी प्रकार स्कूल में होते रहना चाहिए। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा ऐसी मिलनी चाहिए कि वे देश-विदेश में भी पढ़ाई कर सकें। पहले गांव के बच्चे शहर में अच्छा पढ़ाई करने के  जाते थे, परंतु आज भवरमाल  डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में इतनी अच्छी पढ़ाई हो रही है कि शहर के बच्चे यहां पढऩे आ रहे हैं। 

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव, पार्षद अशोक जयसवाल शैलेश गुप्ता ने  संबोधित करते हुए स्कूल के पढ़ाई व्यवस्था की सराहना की। संस्था के प्राचार्य ज्ञानेंद्र वाजपेयी ने संस्था का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि यहां के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे वही 10वीं 12वीं का रिजल्ट भी उत्कृष्ट रहा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के एल महिलांगे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे कृष्णा मंडल प्रमोद कश्यप प्रदीप ठाकुर, नेपाल सिंह स्कूल के संगीत शिक्षक पवन पांडे सहित अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आश्रम छात्रावास की व्यवस्था में हुआ सुधार-
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि विगत दिनों मैं लगातार आश्रम छात्रावास में गया बच्चों से बात की एवं उनके बीच रात भी गुजारा जिसस जो बच्चों की परेशानी हम लोगों तक नहीं पहुंच पाती थी उससे अवगत हुआ और उसे दूर करने की पहल की जिसका अब सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है आश्रम, छात्रावास की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

बच्चों के बीच बृहस्पत सिंह विधायक चाचा के नाम से लोकप्रिय हैं। जिस प्रकार से वे लगातार बच्चों के बीच घुलमिल कर बात कर रहे हैं वह उनके बीच घंटों समय बिता रहे हैं। उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं व हल कर रहे हैं इससे उनकी लोकप्रियता बच्चों के बीच तेजी से बढ़ रही है आज भी जब बच्चों के बीच विधायक पहुंचे तो उनकी लोकप्रियता देखने को मिली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news