बलौदा बाजार

जमीन विवाद: महिला की हत्या कर जलाई थी लाश, 15 को उम्रकैैद
19-Nov-2022 7:51 PM
जमीन विवाद: महिला की हत्या कर जलाई थी लाश, 15 को उम्रकैैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 नवंबर। थाना बिलाईगढ़ अंतर्गत मुड़पार में जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा गांव की एक महिला की उसके घर में हत्या करने के बाद सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से घर में रखे पैरावट में आग लगाकर उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जहां से मामले के 15 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

घटना 17 दिसंबर 2017 की शाम 6 बजे की है। थाना बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार में आरोपी गोरेलाल जांगड़े चंदन जांगड़े आदि ने एकमत होकर ग्राम की ही मीराबाई टंडन के घर में हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला के घर में रखे ट्रैक्टर, धान  आदि में आग लगा दी गई एवं उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों द्वारा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसकी लाश पैरावट में ले जाकर आग लगा दी गई, यही नहीं हर आरोपियों ने घर में उपस्थित अन्य सदस्यों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से चोट भी पहुंचाया। घर में उपस्थित अन्य सदस्यों द्वारा भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई गई।

थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा उत्कृष्ट विवेचना एवं जांच करते हुए प्रकरण में शामिल अभियुक्त निक्की अजगल्ले, गोरेलाल जांगड़े सहित 15 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए प्रकरण में सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य संलग्न कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

ऋषि कुमार बर्मन प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी न्यायालय बलौदा बाजार द्वारा सभी 15 अभियुक्तों को मीराबाई टंडन की हत्या करने मृतका के घर में आग लगाने सहित घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट किए जाने एवं साथ छुपाने का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं प्रत्येक धाराओं में 200 रु. अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया। शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक राजेश त्रिवेदी ने की।

आजीवन कारावास से दंडित आरोपी

आजीवन कारावास से दंडित आरोपियों में निक्की आजगल्ले (21),  वीरेंद्र उर्फ धीरेंद्र जांगड़े (18) गोरेलाल जांगड़े (44), चंदन जांगड़े (22) (मृत), विक्की आजगल्ले (22), निलेश कुमार आजगल्ले (21), रामसाय आजगल्ले (65) (मृत), सुखसागर आजगल्ले (45), धनीराम जांगड़े (47), धनंजय कुर्रे (23) राधेश्याम कुर्रे (60), भूपेंद्र रत्नाकर (30), भागीरथी कुर्रे (24), मंगलावत बाई कुर्रे (50), श्याम नारायण आजगल्ले (40) सभी निवासी ग्राम मुड़पार थाना बिलाईगढ़ तत्कालीन जिला बलौदा बाजार वर्तमान जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news