रायगढ़

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का सम्मान
19-Nov-2022 7:56 PM
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 नवंबर। शहर के इंडियन स्कूल में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था, जहां पर पत्रकारिता और चौथे स्तंभ को लेकर कई कोटेशन के बैनर भी लगाए गए थे।

इंडियन स्कूल द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह की पत्रकारों ने सराहना किया।

पहली बार है कि किसी संस्था द्वारा पत्रकारों के दिवस के मौके पर उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे सम्मानित किया और एक मंच प्रदान कर बोलने का मौका दिया गया। अब तक पत्रकार किसी भी कार्यक्रम में पहुंचकर वक्ताओं को सुना करते रहे हैं परंतु इंडियन स्कूल द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इतना ही नहीं उन्हें अपने मन की बात को बोलने का भी मौका दिया गया।

यह पहली बार है कि विशुद्ध रूप से पत्रकारों के लिए किसी संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर पत्रकारिता दिवस को यादगार बना दिया।

 संस्था की प्राचार्य प्रिया कपिल ने कहा कि छात्रों को प्रत्येक विषय पर किताबो में पढऩे को मिल जाता है लेकिन चैथे स्तंभ पत्रकारिता और इस विषय पर पढऩे को नहीं मिलता है आज इस कार्यक्रम में हमें और हमारे छात्रों को बहुत कुछ सीखने और जानने का मौका मिला।

इंडियन स्कूल परिसर में पत्रकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात संस्था की प्राचार्य प्रिया कपिल के पत्रकारों के सम्मान में उद्बोधन से शुरू की गई।

 कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों में सुभाष त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, विनय पांडे, युवराज सिंह आजाद, नरेश शर्मा, हरे राम तिवारीए पुनीराम रजक आदि ने खुलकर पत्रकारिता विषय पर अपने विचार रखे व कार्यक्रम की सराहना किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा स्कूल के छात्रों द्वारा पत्रकारिता और उससे जुड़ी विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news