बलौदा बाजार

नकली बीड़ी बेचने वाले 4 दुकानदार बंदी
19-Nov-2022 7:58 PM
 नकली बीड़ी बेचने वाले 4 दुकानदार बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 19 नवंबर। जिला सायबर सेल टीम के द्वारा भाटापारा शहर में शुक्रवार को बादशाही फरमाईस बीड़ी नं. 345 के ट्रेडमार्क ब्राण्ड नकली समान बनाकर आसपास के क्षेत्र में बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात हो कि लंबे समय से नकली बादशाही फरमाईस बीड़ी बेचने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस के अनुसार भाटापारा के दुकानदार महेश परियानी, सुरेश परियानी, सुमित कुमार लखवानी, अशोक गोस्वामी द्वारा नकली बादशाही फरमाईस बीड़ी नं. 345 को असली बता कर बिक्री करतेु मिले।

उक्त दुकानदारों के कब्जे से 217 पुड़ा 10 कट्टा बादशाही फरमास बीडी नं. 345 कीमती 36240 रूपये, बीड़ी पुडा रैपिंग प्रिंटर पेपर 51 दस्ता, बीडी कट्टा रैपिंग पेपर 12 बंडल एवं 02 बैग, ट्रेडमार्क मोनो स्टीकर 345 बीड़ी का 02 पैकेट, सांचा लकड़ी का 04 नग, पर्ची शील 03 नग, स्टैंप पैड 02 नग मिला।

उक्त आरोपियों का कृत्य कापीराईट एक्ट की धारा 63 का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news