कोण्डागांव

मांगों को ले पिछड़ा वर्ग ने छेड़ा आंदोलन, 29 को धरना
19-Nov-2022 9:34 PM
मांगों को ले पिछड़ा वर्ग ने छेड़ा आंदोलन, 29 को धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल,  19 नवंबर।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग महासभा जिला कोंडागांव 27 प्रतिशत आरक्षण व पेसा कानून में शामिल करने की मांग को लेकर अब आंदोलन करने की तैयारी में है।

 शनिवार को ओबीसी महासभा जिला कोंडागांव के दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों ने केशकाल नगर के रावणभाठा मैदान में बैठक का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यत: 27 प्रतिशत आरक्षण व पेसा कानून में शामिल करने की मांग को लेकर कोंडागांव- नारायणपुर तिराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आगामी 29 नवंबर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने की रूपरेखा बनाई गई।  इस दौरान सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव के जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने बताया कि पिछड़ा वर्ग समाज एक  शांत समाज है, इससे पहले हमने केवल एक सम्मेलन किया था। लेकिन अब समाज आंदोलन करने पर विवश हो गया है। आगामी 29 नवंबर को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के हजारों महिला पुरुष व बच्चों के द्वारा नेशनल हाइवे 30 कोंडागांव- नारायणपुर तिराहे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। 

रितेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जिस प्रकार से आदिवासी समाज के 32त्न आरक्षण में हुई कटौती को लेकर विशेष सत्र का आयोजन कर चर्चा करने वाली है, यह बहुत अच्छी बात है। जिस्ले साथ ही पिछड़ा वर्ग समाज के 27 प्रतिशत आरक्षण के बहाली के लिए भी सरकार को पहल करनी चाहिए।

 इस दौरान सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल, आई.सी निषाद, मनोज देवांगन, नरेन्द्र देवांगन, भारत जैन, हुकुम सेठी, रोहित पटेल, केदार जैन, राजेंद्र जायसवाल, कमलकांत पटेल, पंकज नाग, आर.एस बघेल, महेश बघेल, गीतेश पांडे व लीलाराम पटेल मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news