कांकेर

आधुनिक टेक्नालॉजी के जरिए अपराधों पर बेहतर नियंत्रण हो रहा है- एसपी
19-Nov-2022 9:42 PM
आधुनिक टेक्नालॉजी के जरिए अपराधों पर बेहतर नियंत्रण हो रहा है- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 19 नवंबर ।
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने समुचित इंतजाम किया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए पैरामिलिट्री फोर्र्स व जिला पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़’ से एक चर्चा में कही।

 श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के साथ ही आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रंतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुराने अपराधियों पर बांड ओवर की भी कार्रवाई की जा रही है।

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए  श्री सिन्हा ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी प्रकार का अपराध न हो इसके लिए वाहनों से व पैदल भी लगातार पेट्रोलिंग की जाती है। उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण कांकेर जिला के सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले समस्त लाइसेंसियों को अपने-अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना में  जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह आदेश इस जिले में निवासरत और बाहर जिले के आयें  लाइसेंसियों  पर भी लागू होगा। 

अपराधों पर समुचित ढंग से नियंत्रण हो, पुलिस के पास क्या उपाय है?, इस पर एसपी सिन्हा ने कहा कि इसके लिए बीट सिस्टम की व्यवस्था की जा सकती है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांवों में छोटे-छोटे यूनिट बनाकर एक - एक आरक्षक रखा जाएगा। जो प्रधान आरक्षक को इसकी जानकारी देंगे। इस तरह बीट स्तर तक अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

अपराधों पर बेहतर ढंग से कैसे काबू पाया जा सकता है? इस सवाल पर एसपी ने कहा कि इसके लिए बेहतर पुलिसिंग किया जा रहा है। अपराधियों पर शिंकजा कसने आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है । कोई शातिर से शातिर व कुख्यात अपराधी भी अपराध करके नहीं बच सकता। इसके लिए जगह जगह सीसी टीवी कैमरा लगाए गए हैं। आधुनिक टेक्नालॉजी के जरिए अपराधियों को पकडऩे व अपराधों पर नियंत्रण करने पुलिस के पास कई उपाय हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news