बिलासपुर

बंद स्वीमिंग पुल में तैरने उतरे तीन बालकों में से एक की डूबने से मौत
20-Nov-2022 12:06 PM
बंद स्वीमिंग पुल में तैरने उतरे तीन बालकों में से एक की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 नवंबर।
स्वीमिंग पुल की टूटी बाउंड्री से तीन बच्चे भीतर घुस गए। चौकीदार की गैर मौजूदगी के बीच वे तैरने उतर गए। इनमें से एक गहराई में डूब गया।

नगर निगम का संजय तरण पुष्कर दोपहर में बंद कर दिया जाता है, पर इस दौरान यहां गार्ड और चौकीदार की ड्यूटी रहती है। स्वीमिंग पुल के एक सिरे में बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा टूट गया है। दोपहर करीब 1.30 बजे चिंगराजपारा के तीन बालक यहां से पुल में जाकर तैरने लगे। इनमें से एक चिंगराजपारा के रामप्रसाद का बेटा विवेक शुक्ला (12 वर्ष) गहराई में जाकर डूब गया। घबराए बाकी दोनों बच्चे पुल से निकलकर भाग गए और घर जाकर विवेक के माता-पिता को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने पहुंचकर विवेक को बाहर निकाला और सिम्स लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे घटनाक्रम के दौरान स्विमिंग पुल का कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। सरकंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news