मोहला मानपुर चौकी

गांवों में सेवा की मूर्ति है मितानिन-छन्नी बिना वेतन व मानदेय के दिन-रात सेवा में समर्पित
20-Nov-2022 3:12 PM
गांवों में सेवा की मूर्ति है मितानिन-छन्नी  बिना वेतन व मानदेय के दिन-रात सेवा में समर्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 20 नवंबर।
एक दिवसीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन शनिवार को ब्लाक मुख्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि मितानिन गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। स्वास्थ्य सेवाओं के विकास में मितानिनों का योगदान अतुलनीय है। वह गांवों में चौबीस घंटे सेवा में जुटी रहती है। बिना वेतन व मानदेय के दिन-रात सेवा में समर्पित रहने का काम केवल मितानिन ही कर सकती है।

दो वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद नगर के कॉलेज मैदान में एक दिवसीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नपं उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, अध्यक्ष विद्या ताम्रकार,   जनपद सदस्य शेषवरी धुर्वे, जनपद सदस्य योगमाया साहू, जनपद सदस्य तिजनबाई मानिकपुरी, जनपद सदस्य मोनी साहू, पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद साधना सिंह, एल्डरमेन गोलू खान, कांग्रेस नेता राजेन्द्र मंडावी, बंसत मंडावी, बिटटु रब्बानी, सरपंच योगेन्द्र कोडापे, मनीष साहू, बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे, पूर्व पार्षद उर्मिला पटेल समेत अन्य लोग शामिल थे।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुषमा चौधरी, ब्लॉक समन्वयक शोभारानी, समन्वयक केसरी साहू, कल्पना बाम्बेसर ने सम्मेलन के उद्देश्य की जानकारी देते कहा कि यह सम्मेलन कोरोना की वजह से दो वर्ष तक प्रभावित रहा। मितानिनों ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से पंचायतों में ग्रामीणों की हर तरक की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण किया जाता है।  सम्मेलन में ग्रामीणों ने विधायक व जनप्रतिनिधियों के समक्ष राशन कार्ड, पेंशन, आवास, सहायता राशि सहित अन्य समस्याओं को रखते विधायक से निजात दिलाने की मांग की।

सम्मेलन में विधायक श्री साहू ने कहा कि ईश्वर के बाद धरती में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। जबकि गांवों में मितानिन डॉक्अरों की प्रतिरूप व सेवा की मूर्ति है। गांवों में जब किसी को एवं विशेषकर महिलाओं व बच्चों को कोई भी साधारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या आती है तो वह सबसे पहले मितानिनों को खोजती है। उसके बाद ही वे मितानिनों की ही सलाह पर आगे अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करती है। विधायक ने कहा कि बिना वेतन व बिना मानदेय के दिन रात लोगो की सेवा में जुटा रहना किसी के बस की बात नहीं है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news