बालोद

जनता और पुलिस के बीच खत्म हो रही दूरी, सामुदायिक पुलिसिंग बढिय़ा उदाहरण-कुंवर
20-Nov-2022 3:14 PM
जनता और पुलिस के बीच खत्म हो रही दूरी, सामुदायिक पुलिसिंग बढिय़ा उदाहरण-कुंवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 नवंबर।
बालोद पुलिस द्वारा जनता और पुलिस के बीच सौहार्द स्थापित करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिले के अर्जुंदा थाने से इसकी शुरुआत हुई और आज यहां पर 4 दिनों तक खेल समागम के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ थाना प्रभारी शिशिर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 52 टीमें इस खेल के महासंग्राम में शामिल हुए थे विधायक कुंवर सिंह निषाद भी आयोजन में शामिल हुए उन्होंने पुलिस के इस पहल की तारीफ की और मैच का लुफ्त भी उठाया कठिया की टीम ने पूरे समागम में फाइनल मैच जीता और जनता का दिल भी

पुलिस का एक दूसरा पहलू
संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि इस आयोजन से पुलिस का दूसरा पहलू भी देखने को मिल रहा है अक्सर लोगों के मन में यह विचार होता है कि पुलिस केवल अपराधियों को पकडऩे का काम करती है कुछ लोगों के मन में पुलिस को लेकर भय भी रहता है परंतु यहां पर पुलिस जो है कंधे से कंधे मिलाकर युवाओं के साथ चल रही है और कम्युनिटी पुलिसिंग का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

पुलिस कप्तान एवं थाना प्रभारी की तारीफ
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है साथ ही उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान डॉ जितेंद्र यादव एवं थाना प्रभारी सुशील पांडे की काफी सराहना की उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान के प्रयासों से आज युवा पुलिस के सामने बेधडक़ क्रिकेट खेल रहे हैं और पुलिस उनका उत्साह वर्धन कर रही है यहां पर नशा मुक्ति के नारे भी लग रहे हैं और पुलिस अपने नियमों और जागरूकता के बैनर पोस्टर भी लगाए हुए हैं।

थाना प्रभारी बने आइकॉन
स्थानीय युवाओं ने बताया कि जब से थाना प्रभारी शिशिर पांडे ने वहां पर कमान संभाली है तब से सामुदायिक पुलिसिंग के पहल तेजी से हो चली है वह बीच-बीच में जब दौरे पर निकलते हैं तो युवाओं के बीच जाते हैं उनसे सौहार्द वातावरण स्थापित करते हैं वे लगातार लोगों को जागरुक करते रहते हैं जिसकी चर्चा पूरे जिले भर में हैं उनके थाना प्रभार सौंपने के बाद से ही क्षेत्र में दुर्घटना क्राइम इत्यादि में भी कमी आई है वह संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का गृहनगर होने के साथ स्थानीय विधानसभा क्षेत्र भी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news