मोहला मानपुर चौकी

राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला
20-Nov-2022 3:46 PM
राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 20 नवंबर।
हायर सेकंडरी स्कूल छछानपाहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर राज्य गीत व रासेयो के लक्ष्य गीत से किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना राजनांदगांव के जिला संगठक डॉ. सुरेश कुमार पटेल थे। कार्यशाला का श्ुभारंभ स्वयंसेवकों ने अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया। 

कार्यशाला में स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्य कार्य एवं दिनचर्या के साथ-साथ स्वयंसेवकों को वृक्षारोपण विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग हेतु सतत प्रयत्नशील रहने कहा गया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता डॉ. सुरेश कुमार पटेल ने युवाओं के योगदान को स्पष्ट करते देश की एकता अखंडता व विकास में सर्वोपरि बताते उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की संख्या का उल्लेख करते युवाओं के इस सबसे बड़े संगठन व युवा शक्ति को आह्वान किया कि आपका श्रम व्यर्थ न जाने पाए, इसलिए आप अपनी ऊर्जा सतत सकारात्मक कार्यों में लगाएं। नई युवा पीढ़ी को व्यसन मुक्त हो राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य उपेंद्र देवांगन ने संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते शिक्षा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास कर समाज में नवचेतना व स्वस्थ, नशा मुक्त भारत के निर्माण में सहयोगी बनने हेतु विद्यार्थियों को आगे आने कहा। कार्यक्रम अधिकारी आलोक मिलिंद ने कार्यक्रम का संचालन करते अपने स्वागत उद्बोधन में स्वयंसेवकों की उपलब्धियों को  बताया। इस अवसर पर सस्था के शिक्षक हेमेंद्र ठाकुर, छत्रपाल ठाकुर, वीरेंद्र कहिरबा, भारती मिलिंद, रीना बोरकर, अरविंदर  भाटिया, भारती उइके, नरेश ठाकुर, देव सिंह प्रधान, शेष चन्द्रवंशी व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news