धमतरी

केसीपीएस में आनंद मेला, सभी ने उठाया लुत्फ
20-Nov-2022 4:01 PM
केसीपीएस में आनंद मेला, सभी ने उठाया लुत्फ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 नवंबर।
कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद में बाल आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल, खेल तथा फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया। 

शनिवार को केसीपीएस में आयोजित आनंद मेला का शुभारंभ पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर, वार्ड पार्षद राखी तपन चंद्राकर ने माता सरस्वती एवं जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। ततपश्चात स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल में जाकर सभी ने पकवानों का आनंद लिया। इस मौके पर छोटे बच्चों के लिए  मिकी माउस व जम्पिंग झूला एवं बड़ों के लिए अलग से विभिन्न खेल खेलने का इंतजाम किया गया था, जिसका सभी लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे चाचा नेहरू, सुभाष चंद्रा बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, के साथ ही डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सैनिक, बाहुबली, हनुमान, मीरा, कृष्णा आदि बनकर आये थे। 

प्राचार्य देवलाल यादव ने बताया कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं, स्कूल का फज़ऱ् है कि वें विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के प्लेटफार्म उपलब्ध कराएं ताकि बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। 
इस मौके पर रेखा सिन्हा, सुनीति किरण, विनीता अहिरवार, किरण सिंह,  आशीष साहू, राकेश यादव, प्रीतेश साहू आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राओं सहित सहित पालक गण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news