बलौदा बाजार

दुर्घटनाओं में कमी लाने नए कुकुरदी-रिसदा बायपास की तालाश
20-Nov-2022 7:32 PM
दुर्घटनाओं में कमी लाने नए कुकुरदी-रिसदा बायपास की तालाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। जिला मुख्यालय के आसपास  दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के उद्देश्य ने से नए कुकुरदी-रिसदा बायपास की तालाश की जा रही है। इस सिलसिले में कलेक्टर रजत बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आला अधिकारियों के साथ चिन्हाकित मार्ग का अवलोकन कर विस्तृत जायजा लिया।

कलेक्टर बंसल ने रास्ते के एक एक पॉइंट को नक्शे के जरिए समझा साथ ही सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उक्त सडक़ के संबंध में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर विभाकर जोशी ने बताया कि उक्त सडक़ बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग से कुकुरदी, ढंनढऩी, खैरवारडीह होते हुए भरूवाडीह के पास सिमगा -बलौदाबाजार मार्ग में रिसदा के पास निकलेगा। इस सडक़ की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर एवं चौड़ाई करीब 10 मीटर के पास होगी। इस सडक़ में कही भी अतिरिक्त भू अर्जन की आवश्यकता नही पड़ेगी। फि़लहाल सडक़ के संबंध में फाइनल डीपीआर आना बाकी है। सडक़ के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इस सडक़ को बेहद उपयोगी बताया। साथ ही आने वाले समय सीमा बैठक में सडक़ के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त सडक़ को आने वाले दिनों में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा घोषणा कराई जा सकती है। उक्त सडक़ निर्माण से न्यूविस्टा (इमामी सीमेंट) प्लांट की तरफ जाने वाले ट्रकों को रिसदा गाँव के भीतर से नही गुजरना पड़ेगा।

वह सीधा ही बाहर से प्लांट में प्रवेश कर जाएगा। इसके साथ ही कुकुरदी एवं बलौदाबाजार नगर को भी सीधा लाभ मिलेगा। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,लोक निर्माण विभाग ईई टी सी वर्मा,सब इंजीनियर विभाकर जोशी,तहसीलदार बालमुकुंद तंबोली सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news