रायगढ़

साइबर ठगी के खिलाफ रक्षा टीम कर रही छात्रों को जागरूक
20-Nov-2022 7:32 PM
साइबर ठगी के खिलाफ रक्षा टीम कर रही छात्रों को जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 20 नवंबर।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर महिला पुलिस रक्षा टीम जागरूकता कार्यक्रम के जरिए साइबर ठगी से लोगों को बचाने जागरूक कर रही है। जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान रक्षा टीम के साथ पुलिस अधिकारीगण स्कूली छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों, पॉक्सो एक्ट, यौन अपराधों, घरेलू हिंसा की जानकारी दी जा रही है।

उप सेनानी सुरेशा चौबे के हमराह रक्षा टीम द्वारा पी.डी.कॉलेज के छात्र छात्राओं को सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। छात्रों को बताया गया कि साइबर ठगी की घटनाओं में एकाएक तेजी आ गई है। साइबर ठग स्वयं काल सेंटर संचालित कर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, इसलिए हर समय जागरूक रहना है। मोबाइल का प्रयोग करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कई सारे फेक आई उपलब्ध है, अपने नीजी फोटो, वीडियो सोशल मीडिया फ्रेंड से शेयर ना करें। इस दौरान श्रीमती सुरेशा चैबे द्वारा छात्रों के पूछे गये रोचक सवालों के जवाब भी दिये गये।

रक्षा टीम प्रभारी ए.एस.आई. मंजू मिश्रा बताया कि मोबाइल पर किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को न खोले और किसी भी फोनकाल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी को साझा ना करें। आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर जानकारी मांगता है, तो उसे जानकारी ना दें। छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी ‘अभिव्यक्ति ऐप’ की विशेषताएं कर उनके मोबाइल पर इंस्टाल कराया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्रओं के साथ अध्यापकगण व रक्षा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news