गरियाबंद

27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज ने दिया धरना
20-Nov-2022 7:41 PM
27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 नवंबर। अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजिम के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा सर्व समाज के अनेक लोग उपस्थित थे एवं उन्होंने अपनी सहभागिता देकर इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का समर्थन किया।

इस अवसर पर साहू समाज, पटेल मरार समाज, निषाद समाज, यादव समाज, सोनकर समाज,धीवर समाज, सतनामी समाज, देवांगन समाज, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के और भी समाज के प्रतिनिधि यहां उपस्थित थे और उन्होंने जोर शोर एवं शान्ति पूर्ण ढंग से छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार से पिछड़ा वर्ग को 27त्न आरक्षण देने की मांग किए, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,राजिम मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू,पूर्व अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, डॉ.रामकुमार साहू, जिला पंचायत के सदस्य रोहित साहू, चन्द्रशेखर साहू, पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू,संजीव चंद्राकर,नूतन साहू, सोमप्रकाश साहू, भोले साहू, रामकुमार साहू, अरविंद यादव, टंकु सोनकर, सोमनाथ पटेल, शरद पारकर, बलराम यादव, संतोष सोनकर, भुवन साहू, बलराम यादव,देवेंद्र देवांगन, सुनील देवांगन, दिलीप साहू सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान 4 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news