धमतरी

4 सूत्रीय मांगों को ले आज सिहावा बंद का आह्वान
20-Nov-2022 7:44 PM
4 सूत्रीय मांगों को ले आज सिहावा बंद का आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 20 नवंबर। सिहावा राज संघर्ष समिति ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 नवंबर को सिहावा बंद का आह्वान किया है।

 सिहावा राज संघर्ष समिति  का कहना है कि सिहावा राज में करीब 30 - 40 गांव हैं। दीगर राज्य ओडिशा सहित कोंडागांव और कांकेर जिला, गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लॉक जिनका सिहावा से सीधा संपर्क है सिहावा हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है।

व्यापारी संघ के आह्नान पर ग्राम पंचायत सिहावा ग्राम पंचायत भीतररास ने मिलकर बैठक आहुत की, जिसमें बैंक,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिहावा में प्राचार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की मांग, विद्युत विभाग में जेई की स्थाई नियुक्ति रखने सिहावा राज संघर्ष समिति के बैनर तले मांगों को मनवाने 21 नवंबर को धरना प्रदर्शन करने की सहमति बनी है। इस दरमियान सिहावा भीतररास संपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णत बंद रहेगी, मांगें नहीं पूर्ण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन को अनिश्चितकालीन किया जाएगा।

वर्तमान सीएम और पूर्व सीएम ने सिहावा आगमन पर बैंक खोलने की घोषणा की थी। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ग्राम सुराज के दरमियान सिहावा आगमन हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की घोषणा सीएम ने की थी। कुछ समय बाद जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सिहावा में फीता काटकर सौगात देने की प्रक्रिया किया गया, लेकिन आज तक बैंक का अता पता नहीं है।

वर्तमान सीएम भूपेश बघेल ने कर्णेश्वर धाम मेला महोत्सव आगमन पर सिहावा में बैंक खोलने घोषणा की, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है और न ही प्रक्रियाधीन है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news