बलौदा बाजार

सिंघारी के अधूरे गौठान में न चारा, न पानी, भूख से मर रहे मवेशी
20-Nov-2022 7:45 PM
सिंघारी के अधूरे गौठान में न चारा, न पानी, भूख से मर रहे मवेशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। सिंघारी के अधूरे गौठान में शुक्रवार शाम को दो मवेशियों की मौत भूख, प्यास से हो गई, तथा एक मवेशी मरने के कगार पर है।  वही, मरे हुए इन आवारा मवेशियों को नदी किनारे व अधूरे गौठान के गढ्ढो में फेंका जा रहा है। जिम्मेदारों के द्वारा मरे हुए मवेशियों को जीवित मवेशियों के पास ही फेंक देने से बाकी मवेशियों में बीमारी हो रही है। बीमार की वजह से असमय मवेशियों की मौत हो रही है और जिम्मेदार ठंड से हो रही है मौत कहकर हवाला दे रहे है।

जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अन्तर्गत आने वाली लवन तहसील क्षेत्र के गांव सिंघारी का गौठान निर्माण अधूरा है। अधूरा गौठान होने की वजह से यहा पदस्थ सरपंच, सचिव व ग्रामीणों के द्वारा अस्थाई रूप से चारों तरफ जाली तार का घेरा कर आवारा मवेशियों को रखा गया है। जंहा मवेशियों के लिए चारा, पानी की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण मवेशी भूख प्यास से कमजोर होकर मर रहे, और भुख प्यास की वजह से ही बेजुबान मवेशियों की मौत हो रही है।

जिम्मेदारों के द्वारा रखे हुए मवेशियों के पास ही मरे हुए मवेशियों के कंकाल बिखरे पड़े हुए देखे जा सकते है, मरे हुए कंकाल को सूंघकर जीवित मवेशी भी बीमार हो रहे है।

आरोप है कि पंचायत में बैठे जिम्मेदार सरपंच, सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहेे है। जिम्मेदारों की निष्कृयता व सरपंच व सचिव की लापरवाही की वजह से बेजुबान आवारा मवेशियों की रोजाना मौत हो रही है।

ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा आवारा मवेशियों की देखभाल नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से भूख से इनकी मौत हो रही है।

चारा व पानी के अभाव में अभी हाल ही में 4 मवेशियों की मौत हुई है, इसके पहले 8 मवेशियों की मौत हो चूकी है। आवारा मवेशियों को जाली तार का घेरा में ग्रामीणों के द्वारा रखा गया है।

फुलेश यादव, चरवाहा ग्राम पंचायत भालूकोना

चारा व पानी के बिना लगातार मवेशियों की मौत हो रही है। यहा पर मवेशी को कौन रखे है, मरे हुए मवेशियों को कौन फेक रहा हैं मालूम नहीं। लेकिन यहंा के जिम्मेदार सरपंच व सचिव के द्वारा ध्यान नहीं देने की वजह से लगातार बेजुबान मवेशी मर रहे हैं।

वेद प्रकाश वर्मा, ग्रामीण ग्राम पंचायत सिंघारी

ग्राम सिंघारी में गौठान निर्माण प्रगतिशील में है, यहा के ग्रामीण पंचनामा करके अस्थाई रूप से जाली तार का घेरा कर रखे हुए है। ग्राम पंचायत के द्वारा पहले चारा व पानी की व्यवस्था किया जाता था। प्योर टाईल्स बनाने वालों के टीन शेड में पैरा रख देते थे और पानी की भी व्यवस्था करते थे। पिछले दिनों जो दो जानवर मरा है, वह ठंड की वजह से मरा है।

प्रहलाद श्रीवास, सचिव ग्राम पंचायत सिंघारी

अभी अभी पदभार लिया हूं, पंचायतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, आपके संज्ञान में मामला आया जिसे दिखवाता हूं।

रवि कुमार, सीईओ, जनपद पंचायत बलौदा बाज़ार

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news