कोण्डागांव

बाइक चालक को बचाने के चक्कर में सडक़ किनारे खड़ी कार को मारी ठोकर, हादसा टला
20-Nov-2022 9:44 PM
बाइक चालक को बचाने के चक्कर में सडक़ किनारे खड़ी कार को मारी ठोकर, हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल,  20 नवंबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल नगरीय क्षेत्र में इन दिनों सडक़ दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने पैदल चल रहे युवक को ठोकर मार दी थी, जिसमें उक्त युवक की मौत हो गई थी। वहीं रविवार की शाम उस स्थान से महज 200 मीटर दूर शासकीय कन्या शाला के सामने वाहन ने बाइकसवार युवक को बचाने के प्रयास में सडक़ किनारे खड़ी कार को ठोकर मार दी है। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इक्को वाहन क्रमांक सीजी 04 एनडी 0633 जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। 

तभी शासकीय कन्या शाला के सामने विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में इक्को चालक ने कन्या शाला के समक्ष सडक़ किनारे खड़ी सीआज कार क्रमांक सीजी 19 बीपी 8055 को जबरदस्त ठोकर मार दी है। जिसके कारण दोनों ही वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को सडक़ के किनारे कर आवागमन बहाल कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news