बलौदा बाजार

चोरी करने वाला युवक टॉवर पर चढ़ा
20-Nov-2022 9:55 PM
चोरी करने वाला युवक टॉवर पर चढ़ा

लोगों ने कहा कुछ नहीं करेंगे 3 घंटे बाद उतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 20 नवंबर।
शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2.30 बजे शहर में पोस्ट ऑफिस के पीछे स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में बंद पड़े रिलायंस कंपनी के मोबाइल टॉवर पर उसका एंगल खोलकर चुराने के इरादे से एक युवक चढ़ गया। कॉलोनीवासियों को इसकी जानकारी हुई तो इलाके में हडक़ंप मच गया। घंटों समझाइश के बाद युवक उतरा।

लोग इक_े हो गए 200 फीट ऊंचे टावर पर चढक़र युवक समझने के बाद भी उतरने का नाम नहीं ले रहा था। सूचना पाकर पुलिस कर्मचारी भी पहुंचे युवक को उतारने के लिए समझाया, पर वह डर से नहीं उतरा। अंत में टावर के बगल में ही रहने वाले इकरामुद्दीन चौहान ने समझाते हुए कहा कि बेटा उतर जा कोई कुछ नहीं कहेगा चुपचाप उतरन कर चले जाना हम कुछ नहीं करेंगे। घंटों इसी तरह लोग मनाते रहे, तब जाकर युवक 3 घंटे के बाद सुबह 6 बजे उतरा। पुलिस उसे अपने साथ ले गई कुछ देर के बाद उसे छोड़ दिया गया। राजेश यादव नामक यह युवक शक्ति पारा का निवासी बताया गया है।

टावर के बाजू में मकान में रहने वाले इकरामुद्दीन चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात 2.30 बजे टावर से फिर लोहे के एंगल गिरने की आवाज आ रही थी इसकी सूचना उन्होंने पुलिस के साथ ही आसपास के लोगों को दी हम मोहल्ले के लोग पवन केसरवानी शरीफ चूड़ीवाला आदि टावर के पास पहुंचे तो नीचे 25 से 30 सिंगल विक्रय थे जिससे ऊपर चढ़े युवक ने निकालकर नीचे फेंका था नीचे उनके साथ ही खड़े थे जो मोहल्ले वासियों को देख कर भाग गए पुलिस ने युवकों को कुछ ही समय में छोड़ दिया
नगरपालिका राजस्व प्रभारी राजेश यादव का कहना है कि वर्षो से बंद पड़े रिलायंस कंपनी के टावर का लाखों रुपया टैक्स बकाया है प्लीज जमीन पर यह टावर लगा है उसके मालिक को सूचना देकर एफ आई आर दर्ज कराएंगे।

इस संबंध में टीआई ने कहा कि इस हफ्ते में किसी रिपोर्ट नहीं दिखाई घबराहट में हुआ ऐसी स्थिति नहीं थी इसलिए कुछ समय उसे थाने में रखकर फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है उसका कार्रवाई करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news