दन्तेवाड़ा

समय सीमा में काम हो पूर्ण-कलेक्टर
20-Nov-2022 10:04 PM
समय सीमा में काम हो पूर्ण-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 20 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा  विकासखंड मुख्यालयों में समस्त विभागों की बैठक ली जाती है। जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

इसी क्रम में कलेक्टर विनीत नंदनवार नेंं  विकासखण्ड कुआकोंडा में खंड स्तरीय बैठक ली। इस दौरान कुआकोंडा में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने पूर्व में लिए बैठक में दिए गए निर्देश में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय सीमा में करने के निर्देश दिए।उन्होंने पटवारियों से बी1 का वाचन के संबंध में जानकारी लेते हुए समय से बी1 का वाचन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में प्रकरणों को पूर्ण करें। कोई भी प्रकरण लंबित न हो। कलेक्टर ने सुपोषण केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि आश्रम छात्रावासो में बच्चों को पौष्टिक आहार दें। आश्रम छात्रावासों में बच्चों को घर जैसा परिवेश दें। उन्होंने आश्रमों में साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित रखने, स्वास्थ्य पंजी संधारण करने निर्देश दिए। साथ ही किचन गार्डन तैयार करने की बात कही। बैठक में 2 अधीक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए वर्षों से लंबित कार्यों में प्रगति लाने को कहा। गोबर खरीदी से संबंधित जानकारी लेते हुए गौठानो में गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कंपोस्ट बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सचिवों से गौठानों में पशुओं के लिए समुचित मात्रा में चारे की प्रबंध करने के लिए पशुपालकों एवं किसानों के द्वारा पैरादान करने की भी बात कही। 

कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर वहां के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। किसान क्रेडिट कार्ड, धान के बदले अन्य फसल लेने, फलदार वृक्ष लगाने, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने प्रोत्साहित करें।

विभिन्न मदों अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमानुसार भवनों का निर्माण करने आदेश दिए। उन्होंने वर्षों से लंबित कार्यों पर सख्ती दिखाते हुए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में गर्भवती पंजीयन, एएनसी जांच की जानकारी लेते हुए समय से जांच कर पंजीयन करने साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और जनपद सीईओ प्रमुख रूप सेेे मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news