कोरिया

बचरापोड़ी इलाके में 35 पेटी शराब जब्त
20-Nov-2022 10:36 PM
बचरापोड़ी इलाके में  35 पेटी शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर  (कोरिया), 20 नवंबर।
शनिवार की रात एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक, थाना मनेंद्रगढ़ व खडग़वां थाने की पुलिस टीम के साथ कोरिया जिले के बचरापोडी क्षेत्र में रात भर छापेमारी की। एक जगह से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी पकड़ा है जिनसे पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के अनुसार 19 नवम्बर की रात्रि में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री कोशिमा के साथ मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह तथा खडग़वां थाना प्रभारी विजय सिंह और उनके पुलिस स्टाफ ने कोरिया जिले के बचरापोड़ी पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र अंतर्गत कई क्षेत्रों में मध्य रात्रि डेरा डाला, भोर होते होते 3 बजे कई स्थानों पर छापामारी की गई, एक स्थान पर कार्यवाही के दौरान  35 पेटी अवैध शराब जब्त किया गया जिसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद भी की गई है। 

पहली बार एसपी के नेतृत्व में बचरापोड़ी क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर बड़े स्तर पर छापेमारी की गई। हालांकि पुलिस अभी इस मामले जल्द खुलासा करेगी।

लंबे समय से चल रहा है अवैध शराब विक्रय का खेल
कोरिया जिले के बचरापोड़ी क्षेत्र अवैध शराब विक्रय के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थो के विक्रय के लिए कुख्यात रहा है। इस क्षेत्र में एक भी वैध शराब दुकान नही है इसके बावजूद बचरापोडी क्षेत्र में आसानी से अंग्रेजी शराब पीने वालों को उपलब्ध हो जाती है इसके अलावा कच्ची महुआ शराब तो जगह जगह बडी आसानी से मिल जाती है। 

कार्यवाही के नाम पर पुलिस पहले नाम के लिए कार्यवाही करती। यह पहला अवसर है जब नवगठित जिले के एसपी के नेतृत्व में पुलिस की बडी छापामार कार्यवाही मध्य रात्रि से सुबह तक चलाया गया।  इसके पहले कभी इस तरह की छापामार कार्यवाही नही हुई। 

बताया जाता है कि बचरापोड़ी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से अवैध शराब का विक्रय धडल्ले से की जा रही थी जिस पर ठोस कार्यवाही नही हो रही थी। अब जाकर बड़ी कार्यवाही हुई है।

शहर व आस पास भी बिक रही अवैध शराब
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर व आस पास के क्षेत्रों में भी प्रतिदिन अवैध रूप से शराब का विक्रय का अवैध कारोबार चल रहा है जिस पर पुलिस की कार्यवाही नही हो पा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के कई निश्चित जगहों के अलावा सीएमएचओं कार्यालय के पास भी प्रतिदिन अवैध रूप से शराब का विक्रय होता है जहां पर पीने वाले पहुुंचते रहते है।

रामगोपाल गर्ग सरगुजा आईजी
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में रामगोपाल गर्ग की नियुक्ति हुई है। सरगुजा के नये आईजी बने रामगोपाल गर्ग पूर्व में कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके है। बेहद सुलझे हुए तथा अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पित श्री गर्ग अनुशासन के मामले में भी सख्त है। इतना ही नही श्री गर्ग आईटी के जानकारी भी है। इनकी सरगुजा आईजी का पर संभालने के बाद अब सरगुजा संभाग  के जिलों में बेहतर पुलिसिग व्यवस्था सुदृढ की जायेगी साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने में भी वे किसी तरह से कसर नहीं छोडेंगे। वही ऑनलाईन अपराधों की विवेचना में भी आईजी श्री गर्ग के मार्गदर्शन में सफलता जल्द मिलेगी ऐसे मामले का विवेचना में अब ज्यादा देरी नही होगी। श्री गर्ग के आईजी सरगुजा का दायित्स संभालने के साथ ही यह उम्मीद की जा रही कि सरगुजा संभाग के पुलिस के कार्यप्रणाली में बदलाव देखने केा मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news