मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक कमरो ने ढाई करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
20-Nov-2022 10:37 PM
विधायक कमरो ने ढाई करोड़ से अधिक  के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 नवम्बर।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए विविध निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया, वहीं ग्राम पंचायत लालपुर में पेयजल की समस्या को देखते हुए पंचायत को 1 लाख 75 हजार रूपए कीमत का पानी का टैंकर दिए जाने की घोषणा की गई। 

इस दौरान जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, सरपंच अजय सिंह, मानमती, शारदा बैगा, श्याम बाई खैरवार, तेजकुमारी सिंह, रमेश कुमार सिंगज, सोनसाय पंडो, जगरनाथ पंडो, सावन कुमार, कदमकुंवर, बुटल सिंह, सुमित्रा सिंह, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुचित्रा दास, भगवान सिंह सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news