धमतरी

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक: जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल स्पर्धाएं शुरू
21-Nov-2022 3:06 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक: जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल स्पर्धाएं शुरू

1214 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 नवम्बर।
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक-2022 का जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आज सुबह स्थानीय एकलव्य खेल परिसर में शुभारम्भ हुआ, जिसमें चारों विकासखण्ड के 1214 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर अपने पारम्परिक खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
 

इसके पहले दिन आज 18 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक आयुवर्ग के खिलाडिय़ों ने प्रदेश के पारम्परिक खेल कबड्डी, रस्साकसी, बिल्लस, संखली, गिल्ली-डण्डा, फुगड़ी, बांटी, भंवरा और पिटठुल खेलों पर प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी ने सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ा सोच और परम्पराओं को आकार देने की नई पहल की है। इससे विलुप्त हो रहे ग्रामीण खेलों को पुनर्जीवन मिला है।

आज सुबह 11 बजे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इसे लेकर गांवों से शहर उत्साह दिख रहा है और लोगों को अपने अंदर छिपे हुनर को प्रदर्शित करने का बेहतर जरिया मिला है। इस दौरान मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के तौर परमौजूद छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर  विजय देवांगन, सहित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  नीशु चंद्राकर, सदस्य  कविता बाबर, खूबलाल ध्रुव, जनपद पंचायत धमतरी की अध्यक्ष गूंजा साहू ने मैदान में मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर उन्हें उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिनिधित्व करने की शुभकामनाएं दीं। 

सभी अतिथियों ने मैदान पर जाकर कबड्डी, रस्साकसी, गिल्ली-डण्डा, बांटी व भंवरा खेलों का प्रदर्शन करने आए खिलाडिय़ों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। 

इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी प्रियंका महोबिया ने बताया कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक-2022 के तहत जिला स्तरीय खेलों के लिए विकासखण्ड धमतरी, नगरी, कुरूद, मगरलोड सहित नगरीय निकाय धमतरी के 1214 पंजीकृत खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिनमें विकासखण्ड धमतरी से 230, मगरलोड से 246, कुरूद से 260, नगरी से 262 तथा नगरीय निकाय धमतरी, भखारा, कुरूद, आमदी व मगरलोड के 216 खिलाड़ी सम्मिलित हैं। इसके अलावा 55 मैच रैफरी, 50 रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स और ऑफिशियल स्टाफ मिलाकर लगभग 1400 लोगों ने हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में आज पारम्परिक खेल कबड्डी, रस्साकसी, बिल्लस, संखली, गिल्ली-डण्डा, फुगड़ी, बांटी, भंवरा और पि_ुल के खिलाडियों के बीच विकासखण्डवार व निकायवार प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसके लिए मैदान में अलग-अलग खेलों के लिए स्थल चिन्हांकित कर प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है।
 

आज आयोजित स्पर्धाओं के विजेता खिलाडिय़ों को शाम को ही पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार समापन दिवस मंगलवार 22 नवंबर को खो-खो, 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़ और लम्बी कूद खेल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, नगर निगम के आयुक्त विनय पोयाम, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी  उमा राज, सहायक नोडल अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व मैदानी कर्मचारी मौजूद थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news