सक्ति

माध्यमिक शाला असौन्दा में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन
21-Nov-2022 3:27 PM
माध्यमिक शाला असौन्दा में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 21 नवंबर।
विकासखंड सक्ती अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत असौन्दा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों के द्वारा दोनों स्कूलों का तालमेल बिठाकर हमेशा एक से बढक़र एक आयोजन किया जाता है। 

बाल दिवस के उपलक्ष्य में माध्यमिक शाला असौन्दा में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों एवं प्रतियोगिताओं जैसे कबड्डी खो खो ऊंची कूद 100 मीटर दौड़ चम्मच दौड़ जलेबी दौड़ बिस्कुट दौड़ रंगोली ,मेहंदी आदि प्रतियोगिता का  आयोजन कराया गया तो वहीं प्राथमिक शाला असौन्दा के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए ग्राम अंचल के समीपस्थ वन विहार के लिए ले जाया गया, साथ ही वन भोज का आनंद प्राप्त कराया गया। विदित हो कि पिछले तीन-चार सत्र से दोनों शालाओं ने मिलकर बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम जैसे विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आनन्द मेला, क्रॉफ्ट मेला का समेकित आयोजन किया है और बच्चों के सर्वांगीण विकास  के लिए सभी शिक्षक गण अपनी उन्मुक्त भूमिका निभाते आ रहे है।

इस संबंध में दोनों विद्यालय के शिक्षकों का मानना है कि ग्रामीण अंचल का यह शासकीय स्कूल निजी स्कूलों में जो सुविधाएं दी जाती है उसी तरह के प्रयास यहां किए जा रहे हैं।

बच्चों को नैतिक शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक एवं अन्य क्षेत्र में पारंगत करने हमेशा प्रयास किया जाता है स्कूली बच्चों में जो प्रतिभा है उसे और निखारने का भी प्रयास किया जाता है दोनों शालाओं की ये सोच रही है कि सरकारी स्कूलों में अध्ययन रत छात्रों को कभी ये न लगे कि निजी शालाओ में न पढ़ पाने से वह किसी तरह की गतिविधियों और कार्यक्रमों से वंचित रह गए।और हमेशा बच्चों को गर्व दिला सके कि वह शासकीय शाला में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news