धमतरी

पदयात्रा पर निकली विधायक को दिखाए काले झंडे
21-Nov-2022 3:29 PM
पदयात्रा पर निकली विधायक को दिखाए काले झंडे

भाजपा के प्रमुख नेता नदारद रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 नवंबर।
कोलियारी-खरेंगा जर्जर सडक़ मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पदयात्रा में निकली विधायक रंजना साहू को खरेंगा में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। यहां युवाओं ने जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि 4 साल बाद चुनाव का समय नजदीक आते ही उन्हें खरेंगा सडक़ याद आने लगी। पहले दिन से ही पार्टी संगठन के कई शीर्ष नेता पदयात्रा से गायब रहे।

विधायक रंजना साहू ने पूर्व में स्वयं पत्रकारों को जानकारी दी थी कि उनके प्रयास से कोलियारी-दोनर सडक़ मार्ग के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इसके बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। इस मामले को लेकर कई लोगों ने विधायक को सोशल मीडिया में ट्रोल भी किया था। उन्होंने इसी सडक़ मार्ग के निर्माण के लिए पदयात्रा शुरू की है, तो चर्चा हो रही है। इधर खरेंगा में काला झंडा विधायक को दिखा दिया। इस दौरान युवाओं के हाथों से काला झंडा छीनकर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को पीटा। पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया।  

चुनाव के ठीक पहले याद आई खरेंगा रोड
युवा भूपेन्द्र वैष्णव, तामेश्वर साहू, विकास वैष्णव, भगवती विश्वकर्मा, अनिल साहू आदि का कहना है कि 4 सालों बाद विधायक को खरेंगा सडक़ की याद आई। चुनाव नजदीक आते ही जनता की हितैषी होने का ढोंग और ढिंढोरा पीट रही है, जो अब नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि जनहित के बजाए स्वहित को सदैव सर्वोपरि रखने वालों को आम जनता पहचान चुकी है।

मैंने सबको बुलाया था...
विधायक रंजना साहू ने कहा कि खरेंगा के पास कुछ लोगों ने काला झंडा दिखाने कोशिश की, लेकिन दिखा नहीं पाए। मैं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों की मांग पर पदयात्रा निकाली। जिले के सभी भाजपा नेता व पदाधिकारियों को आमंत्रित की थी, लेकिन शामिल क्यों नहीं हुए, मुझे नहीं पता।  

संगठन से कोई चर्चा नहीं हुई-पवार
भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि विधायक ने पदयात्रा जरूर निकाली, लेकिन संगठन के रूपरेखा के मुताबिक कार्यक्रम नहीं हुई। न ही संगठन से इस संंबंध में कोई बातचीत हुई है। जल्द ही भाजपा द्वारा सडक़ को लेकर बड़ा आंदोलन होगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news