धमतरी

चित्रकला में कुणाल, निबंध में सरिता, कविता में लक्ष्मी प्रथम
21-Nov-2022 3:51 PM
चित्रकला में कुणाल, निबंध में सरिता, कविता में लक्ष्मी प्रथम

एक पैर से एवरेस्ट चढ़ी चंचल हुई सम्मानित, मानसिक दिव्यांग बच्चों को मिले गर्म कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 नवंबर।
पुलिस विभाग धमतरी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय बाल सुरक्षा सप्ताह का रविवार को समापन हो गया। पुलिस लाईन धमतरी के कम्पोजिट बिल्डिंग में कार्यक्रम हुआ। जहां चित्रकला, निबंध, कविता सहित अन्य विजेता प्रतियोगितायों का सम्मान हुआ। एक पैर से माउंट एवरेस्ट चढ़ी चंचल सोनी सहित अन्य विजेता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानसिक दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े भी बांटे गए।

14 से 19 नवंबर तक बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने पुलिस ने बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में महिला आरक्षक रामेश्वरी साहू ने राजकीय गीत की प्रस्तुति दी। एक्जैक्ट फाउंडेशन संस्था के दिव्यांग बालिका चंचल सोनी ने डांस की। दिव्यांग बच्चे देविका साहू, लोकेश्वरी साहू ने गीत प्रस्तुत किए।

बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय स्कूल, अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गुड-टच, बैड-टच, साइबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी गई। रविवार को बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एएसपी मेघा टेंभुरकर, डीएसपी सारिका वैद्य, भावेश साव, नेहाराव पवार, रागिनी मिश्रा, लक्ष्मी सोनी, शशि निर्मलकर, डोमन साहू, डॉ. कंचन शर्मा, डॉ. प्रीति चांडक, उषा गुप्ता, कामिनी कौशिक, उषा ठाकुर, जानकी गुप्ता, लक्ष्मणराव मगर, सूर्यकांत सोनवानी, रक्षित निरीक्षक केदेव राजू, निरीक्षक सत्यकला रामटेके, शोभा मंडावी, सुबेदार रेवती वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्पर्धा के इन विजेताओं को पुरस्कार
चित्रकला- प्रथम कुणाल बंजारे म्युनिसिपल स्कूल, द्वितीय पूजा ठाकुर नूतन इंग्लिश स्कूल व तृतीय स्वाति बंजारे म्युनिसिपल स्कूल धमतरी।
निबंध- प्रथम सरिता साहू म्युनिसिपल स्कूल, द्वितीय वेदवती साहू अंजुमन स्कूल, तृतीय हेमल गावडे नूतन इंग्लिश स्कूल धमतरी।
कविता प्रतियोगिता- प्रथम लक्ष्मी मेनपाल अंजुमन स्कूल, द्वितीय मोनिका म्युनिसिपल स्कूल व तृतीय भूमिका ध्रुव म्युनिसिपल स्कूल धमतरी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news