रायगढ़

तुरंगा स्कूल भवन जर्जर, जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे बच्चे
21-Nov-2022 5:55 PM
तुरंगा स्कूल भवन जर्जर, जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे बच्चे

सुधारने ग्रामीण भूख हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 नवंबर। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मचीदा (तुरंगा) में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल जर्जर है। यहां कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है। स्कूल की मरम्मत के लिए आज ग्रामीण भूख हड़ताल पर हैं। समाचार लिखे जाने सोमवार साढ़े 4 बजे तक हड़ताल जारी है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के ग्रामीण एवं पालक, स्कूल भवन के सुधार एवं नए निर्माण के लिए शासन प्रशासन के पास कई बार ग्राम पंचायत प्रस्ताव आवेदन को कलेक्टर  एवं शिक्षा अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक इस समस्या का कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है।

जिस प्रकार से भवन जर्जर स्थिति में हैं उसको देखते हुए, कई बार निवेदन करने के बावजूद भी आज तक स्कूल में सुधार हेतु  कोई सुध लेने नहीं पहुंचा , ना ही कोई निर्माण या फिर मरम्मत की बात कही गई।  जिसके चलते आज ग्राम पंचायत के ग्रामवासी क्रमिक भूख हड़ताल करने को मजबूर है।

 ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल नहीं सुधरता तब तक हम भूख हड़ताल में ऐसे ही डटे रहेंगे और इस क्रमिक भूख हड़ताल में अगर किसी की जान माल की हानि होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news