सरगुजा

हार के भय से भाजपा प्रत्याशी का दुष्प्रचार किया जा रहा है-कमलभान
21-Nov-2022 8:11 PM
हार के भय से भाजपा प्रत्याशी का दुष्प्रचार किया जा रहा है-कमलभान

रेप पीडि़ता का नाम उजागर करने पर पीसीसी अध्यक्ष के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज हो-अनुराग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 नवंबर।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नाबालिग से रेप, देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज होने के आरोप और बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। आज इसी मामले को लेकर सरगुजा भाजपा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फे्रंस करते हुए इस दुष्प्रचार की निंदा की है।

पूर्व सांसद सरगुजा कमलभान सिंह मरावी ने कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में जो बात आई है और जो आरोप  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा लगाया जा रहा है, वह आश्चर्यजनक है, हम इसकी निंदा करते हैं। आदिवासी होने के बाद भी मोहन मरकाम दूसरे आदिवासी का चरित्र हनन किए हैं।

कमलभान ने आगे कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस को हार दिखा, इसलिए घृणित राजनीति करते हुए ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से आदिवासी विरोधी रही है, अभी हाल में ही आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण को छत्तीसगढ़ से खत्म करवाया और उसके बाद फिर भाजपा के प्रत्याशी पर चरित्र हनन का आरोप लगाकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस  सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा सनसनीखेज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था, जिसमें भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर अत्यंत गंभीर आरोप लगाया गया यह एक तरीके से भाजपा प्रत्याशी के चरित्र हनन करने का प्रयास है। इस मामले में कांग्रेस के आरोप व षड्यंत्र की भाजपा कड़ी निंदा करती है। छत्तीसगढ़ में जो घृणित राजनीति अजीत जोगी के समय चला करती थी उससे भी नीचे की राजनीति हो रही है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि 2019 में एक रिपोर्ट झारखंड में हुई थी, जिसमें चालान में 1 नाम ब्रह्मानंद नेताम के नाम से ऐड किया गया था, जिसकी जानकारी उन्हें अब तक नहीं थी।

श्री सिंहदेव ने कहा कि पॉक्सो एक्ट में त्वरित कार्रवाई होती है, पर 3 साल होने को है और अभी कांग्रेस द्वारा सनसनीखेज प्रेस कॉन्फ्रेंस करना और आरोप लगाना बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ी एवं झारखंड में सम विचार की सरकार है, सेंट्रल एजेंसी की तलवार इनके ऊपर लटक रही है। अभी कुछ दिन पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री यहां आए थे, उनका किस प्रकार से आवभगत किया गया, सब जानते हैं, आपसी सामंजस्य में यह षड्यंत्र रचा जा रहा है। जनजाति समाज में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश है, हार के डर से यह षड्यंत्र रचा जा रहा है।

अनुराग ने कहा कि यह ट्राइबल नेता पर अटैक है, दूसरा मोहन मरकाम जो रेप पीडि़ता का नाम सार्वजनिक किए हैं, उनके ऊपर अपराधिक मामला दर्ज हो। रेप पीडि़ता का नाम सार्वजनिक करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। प्रदेशाध्यक्ष व विधायक होने के बाद भी नाम सार्वजनिक करना जघन्य अपराध है, उनके ऊपर मामला दर्ज होना चाहिए। जिस तरह का वातावरण भानुप्रतापपुर में है, 8 दिसंबर को जनता जवाब के रूप में देगी।

प्रेसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह , नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अखिलेश सोनी सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news