बस्तर

चरित्र हनन करना ही कांग्रेस का मूल चरित्र है - भाजपा
21-Nov-2022 9:24 PM
चरित्र हनन करना ही कांग्रेस का मूल चरित्र है - भाजपा

जगदलपुर, 21 नवंबर। भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी ने कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोप का कड़ा प्रतिरोध करते हुए कहा कि उप चुनाव के महज कुछ दिन पहले कांग्रेस ने जो ओछी मानसिकता दिखाई है, जो कि उनका मूल चरित्र है, उसे अब भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में और बड़े अंतर से हार  मिलेगी। जनता ने सबक सिखाने का फैसला ले लिया है और चुनाव में होती अपनी बड़ी हार को देख कर कांग्रेस ने आदिवासी प्रत्याशी ब्रहमानंद नेताम के ऊपर निम्न स्तर के आरोप लगाकर सिद्ध कर दिया है कि वह राजनीति में कैसी गिरी हुई सोच रखते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जो आदिवासी वर्ग से आते हैं, कांग्रेसी मानसिकता के कारण आदिवासी अस्मिता को तार तार करने में आमदा है,बस्तर की जनता इसका जवाब ज़रूर देगी।

श्री मण्डावी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिस प्रतिवेदन को कांग्रेस के नेता दिखा रहे हैं, उस प्रतिवेदन में कहीं पर भी प्रत्याशी ब्रहमानंद नेताम का अपराध क्या है यह स्पष्ट नहीं है? यह मामला अगर 2019 का बताया जा रहा है तो पॉक्सो एक्ट मे धाराएं लगने के बावजूद अब तक ब्रहमानंद नेताम से पूछताछ क्यों नहीं हुई, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, उन्हें किसी प्रकार से कोई नोटिस क्यों नहीं इशु किया गया? यह कैसा अपराध है  जिसमें आरोपी पर पुलिस सालों साल कोई कारवाई नहीं कर रही है।

रूप सिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस ने दूसरा आरोप चुनाव आयोग में गलत जानकारी देने का लगाया है, जब ब्रहमानंद नेताम को किसी प्रकार से अपने ऊपर लगे आरोप की जानकारी ही नहीं है तो वह उसे चुनाव आयोग को कैसे दे सकते हैं, उन्हें इस बाबत कोई भी नोटिस नहीं मिला है, न ही उन्हें कभी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, कांग्रेस का यह आरोप हास्यप्रद है व उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है। कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जब नॉमिनेशन में आपत्ति लेने का समय था, तब उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं ली जो 18 नवंबर तक ली जा सकती थी तब कांग्रेस क्यों मौन रही?

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मण्डावी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह चरित्र रहा है कि जब वो चुनाव में हारते है, तब यही काम करने में लग जाते हैं।

कांग्रेस के एन एस यू आई प्रदेश महासचिव व भानुप्रतापपुर उपचुनाव के सह प्रभारी रूहाब मेनन एक तरफ बलात्कार करते हैं, दूसरी तरफ आज मध्यप्रदेश के गंधवानी क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक उमंग सिंगार पर भी बलात्कार कर फरार हो गए है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिधवी ने क्या किया हैं सभी को पता है, कांग्रेस किस मुंह से चरित्र की बात करती है।

श्री मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस ने एक सच्चे आदिवासी जन सेवक को बदनाम करने की साजिश की है, जो उनके लिए घातक साबित होगी और कांग्रेस और बड़े अंतर से चुनाव को हारेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news