बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 नवंबर। धर्म प्रांत के पूर्व बिसप साईमन स्टाक पालात्रा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे चर्च परिवार एवं बस्तर के लिए अपूर्णीय क्षति बताया, विदित हो की जगदलपुर धर्म प्रांत के पूर्व बिसप साईमन स्टाक पालात्रा का निधन 19 नवंबर को प्रात 1.30 बजे हो गया था। जिनका पार्थिव शरीर सेंट जोसेफ महा गिरिजाघर में रखा गया है जिनका अंतिम संस्कार दिनांक मंगलवार को किया जाएगा।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बिसप साईमन स्टाक पालात्रा ने अपना पूरा जीवन दीन दुखियों एवं मानव जाति के कल्याण के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने बस्तर के दीन दुखियों के सेवा के लिए जो कार्य किया है वह आजीवन याद रहेगा उनका दुखद निधन ना केवल कैथोलिक समाज वरन पूरे बस्तर के लिए अपूर्णीय क्षति है।
इस अवसर पर रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, नितिश शर्मा एवं एस नीला समेत चर्च के पदाधिकारियों समेत समाज के लोग उपस्थित रहे।