कोण्डागांव

कृषि अधिकारी-कर्मियों की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
22-Nov-2022 2:57 PM
कृषि अधिकारी-कर्मियों की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 नवंबर।
कृषि विभाग केशकाल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। विकासखण्ड केशकाल में स्थित कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के सभागार कक्ष में उपसंचालक कृषि, डी.डी.पी. टांडे की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं - रबी बीज एवं खाद भण्डारण व वितरण, मिलेट मिशन योजनान्तर्गत रागी प्रदर्शन, पीएम किसान सम्माननिधि, पीएम-आशा, केसीसी, पीएम फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई प्रयोग, वर्मी नाडेप टांका निर्माण, घुरवा संवर्धन, गोठानों में पैरादान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान पीएम-आशा योजनांतर्गत दलहन उत्पादक कृषकों से समर्थन मूल्य पर अरहर-6600 रूपये, उड़द-6600 रूपये, व मूंग-7755 रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियों के माध्यम से क्रय किया जाएगा और इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया गया। पीएम किसान सम्माननिधि योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि जिन कृषकों का लैंड सीडिंग का कार्य शेष है, उन कृशकों का चिन्हांकन किसान मित्रों का सहयोग लेकर एक सप्ताह के भीतर लैंड सीडिंग का कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिया गया। साथ ही उपसंचालक कृषि ने कहा कि अगर किसानों का लैंड सीडिंग का कार्य नहीं हुआ तो योजनान्तर्गत मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे। अतएव इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें। लैंड वेरिफिकेषन के लिए शेष कृषकों का ग्रामवार सूची निकालकर कृषक मित्रों को दिया गया।

कृषक मित्र अपने क्षेत्र के कृषकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज संकलित कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा करेंगे। इस बैठक उप संचालक कृषि डी.डी.पी. टांडे के अलावा सहायक संचालक कृषि सी.एस. कश्यप वरिष्ठ कॄषि विकास अधिकारी एच.एल. पद्माकर, कृषि विकास अधिकारी के.के. नेताम, शांति ठाकुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वरूण विकास सोनवानी, पूनम सोनवानी, सूर्यकांत नागेश, दिनेश नाग, धनेश मण्डावी, नवलराम मरकाम, स्वास्तिक जैन, सुमनराम साहू, गुलषन गावड़े, मनीषा नेताम, बीटीएम नेहा मसर्कोले, एटीएम साधना नेताम एवं विकासखण्ड के समस्त कृशक मित्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news