धमतरी

निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत अधिकारी से
22-Nov-2022 3:08 PM
निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत अधिकारी से

कुरुद, 22 नवंबर। नगर पंचायत कुरुद के निर्वाचित  जनप्रतिनिधियों की विकासपरक प्रतिबद्धता के चलते विभिन्न वार्डो में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लेकिन कम लगाकर अधिक कमाने की सोच रखने वाले कुछ ठेकेदारों द्वारा बनाई जा रही सीसी रोड नाली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष मय प्रमाण के शिकायत दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में करोड़ों की लागत से हो रहे कार्यों में संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में मानक मापदंडों को दरकिनार कर अनियमितता पूर्ण निर्माण किया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता योगेश कुर्मी ने निकाय अधिकारी,इंजीनियर के समक्ष फोटो, वीडियो के प्रमाण के साथ वस्तुस्थिति से अवगत करा ठेकेदारों की अनियमितता रोक शासन की लाखों की राशि का खिलवाड़ होने से बचाने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि नागरहित से जुड़े मामलों पर स्थानीय प्रशासन की ओर से शिथिलता बरती गयी तो किसी भी कीमत पर ये बर्दाश्त नही किया जाएगा। ठेकेदारों द्वारा  इस तरह की मनमानी से राज्य सरकार और स्थानीय शासन की छवि प्रभावित होती है, इसलिए हम किसी भी कीमत पर इसे अनदेखा नही कर सकते। बनाई गई सभी सीसी रोड की जांच करा अनियमितता करने वाले ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टटेट कर उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही करने में नगर प्रशासन मुस्तैदी दिखाने की अपेक्षा कांग्रेस नेता ने अधिकारियों से की है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news