धमतरी

रेत की अवैध खुदाई रोकने प्रदर्शन
22-Nov-2022 3:13 PM
रेत की अवैध खुदाई रोकने प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 नवंबर।
परसुली रेत खदान की लीज अवधि समाप्त होने के बाद भी महानदी में अवैध उत्खनन जारी है। पिछले 4 दिनों से हाइवा वाहन को रोककर रखा गया है, इसके बावजूद खनिज विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में कोलियारी-खरेंगा सडक़ संघर्ष समिति ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया।

सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे सडक़ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में रेत खदानों में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जा रही हैं। परसुली रेत खदान की लीज जुलाई में खत्म हो गई है, इसके बावजूद खदान में चैन माउंटेन मशीन उतार कर रेत की चोरी की जा रही हैं। 

संघर्ष समिति के संयोजक हीरेन्द्र साहू बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ कलेक्टर पीएस एल्मा के जनदर्शन में पहुंचकर रेत खदानों में किस तरीके से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर चैन माउंटेन मशीन चलाई जा रही है, उससे अवगत कराया। साथ ही 13 टन के धारक क्षमता वाली सडक़ पर यहां जिला दंडाधिकारी की हैसियत से भारी वाहनों के प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगाया गया है, इसके बावजूद 30 टन वजनी हाइवा रेत भर ले जा रही है। इससे कोलियारी-खरेंगा-दोनर सडक़ की हालत बेहद जर्जर हो गई।

 समिति के प्रमुख दयाराम साहू ने कहा कि इसकी शिकायत ऑनलाइन पोर्टल में केंद्र सरकार के पर्यावरण एवं विकास मंत्रालय से भी की गई है। इसके बाद भी खनिज विभाग के अधिकारियों की कानों में जूं नहीं रेंग रही। प्रदर्शनकारियों में देवानंद निषाद, मेघनाथ साहू, तुलेश्वर, ईश्वरी साहू, खुमान साहू, भगवती विश्वकर्मा, भूपेन्द्र वैष्णव, भगवती विश्वकर्मा, जामुन बाई, पुष्पा साहू, परमेश्वरी मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news