धमतरी

इंटरनेट से कारोबारी का नंबर निकाल कर 1.20 लाख के गहने की ठगी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार
22-Nov-2022 3:14 PM
इंटरनेट से कारोबारी का नंबर निकाल कर 1.20 लाख के गहने की ठगी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार

नाम बदलकर करता था ठगी, दिल्ली सहित प्रदेश के 8 सराफा दुकानों में ठगी करना स्वीकारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 नवंबर।
जिले में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे हो रही धोखाधड़ी में लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह इंटरनेट के जरिए सोने-चांदी के विक्रेता का संपर्क नंबर निकाल कर धोखाधड़ी करते थे। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

नगरी पुलिस के मुताबिक ऋषभ ज्वेलर्स नगरी के व्यापारी ने 1 लाख 20 हजार कीमत की सोने का रानी हार ऑनलाइन बेचा, लेकिन अकाउंट में पैसा नहीं आया। ठगी के बाद मोबाइल बंद हो गया। व्यापारी ने रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। साइबर टीम प्रभारी नरेश बंजारे सहित उनकी टीम जांच में जुटी।

सोमवार को मुखबिरों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर पल्सर बाइक में सोने का टॉप्स बेचने ग्राहक ढूंढ रहा है। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में नाम मेहरबान रवां उर्फ सौरभ निवासी कांकेर बताया। अपराध के संबंध में जानकारी दी।

सराफा व्यापारियों को ऐसे ठगता था आरोपी
पूछताछ में आरोपी मेहरबान रवां ने नाम बदलकर ठगी करना स्वीकारा। बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सोने-चांदी दुकानों का संपर्क नंबर सोशल मीडिया के जरिए लेता था। फिर फर्जी नंबर से फोन कर खुद के घर सगाई, शादी होने व रानी हार एवं एक जोड़ी कान का टाप्स खरीदने झांसे में लेकर गहने का फोटो सोशल मीडिया के जरिए मंगवाकर पसंद करता था। अनुमानित कीमत भी पूछ लेता था। फिर अपने पास रखे बैंकों की जमा पर्ची भरकर एवं फर्जी सील का उपयोग कर बैंक में रकम जमा की फर्जी पर्ची तैयार कर व्यापारी को भेजता था। बदले में व्यापारी उनके पते पर गहने कूरियर कर देता था।

पुलिस ने आरोपी मेहरबान रवां उर्फ सौरभ (32) उत्तर प्रदेश, वर्तमान निवासी कांकेर को गिरफ्तार किया। धारा 420, 467, 468 के तहत आरोपी को जेल भेजा गया है। धमतरी के सदर बाजार के 2 व्यापारी, कुरूद के एक व्यापारी, कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर के अलावा दिल्ली के ज्वेलर्स दुकानदारों को भी झांसे में लेकर ठगने की कोशिश करना स्वीकार किया।

आरोपी से यह सामान जब्त
एक जोड़ी सोने का टॉप्स कीमत 45500 रुपए, सोने का रानी हार कीमत 1.75 लाख व ठगी में उपयोग किए गए बैंक का 2 फर्जी सील, पल्सर बाइक कीमत 55 हजार व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक का फर्जी सील एवं विभिन्न बैंकों का जमा पर्ची, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news