बालोद

विधायक ने खींची रस्सी, तो प्रशासन ने मानी हार, एसपी के कौशल और नपा अध्यक्ष की मेहनत से मैच रहा टाई
22-Nov-2022 3:19 PM
विधायक ने खींची रस्सी, तो प्रशासन ने मानी हार, एसपी के कौशल और नपा अध्यक्ष की मेहनत से मैच रहा टाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 22 नवंबर।
बालोद शहर के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आज जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ हुआ, जहां पर हर वर्ग हर उम्र के लोगों ने हिस्सेदारी निभाई। बतौर मुख्य अतिथि यहां पर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुईं, साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला संयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा एसपी जितेंद्र कुमार यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के शुरुआत के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों एवं विधायक सहित जनप्रतिनिधियों के बीच रस्साकशी का खेल हुआ जिसमें विधायकों ने बाजी मारी, वहीं पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन संयुक्त रूप से एक टीम बनकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास शुक्ला के नेतृत्व में पुरुषों के जनप्रतिनिधियों की टीम ने जोर आजमाइश की, जिसमें रस्साकशी के खेल में मैच टाई रहा।

साड़ी में मार्चपास्ट, ये है बदलाव
संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि यहां पर महिलाएं साड़ी पहनकर सलामी दे रहे हैं यह अपने आप में अद्भुत है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सोच को सलामी देते हुए कहा कि इस आयोजन ने पूरे प्रदेश की जनता को एक सूत्र में बांधकर रखा दिया है गांव गांव के बाद अब जिला स्तर पर इसका उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालोद जिला हमारा अव्वल आए उन्होंने कहा कि एक मंच पर सभी यहां पर दिख रहे हैं या अपने आप में एक सुखद अनुभव है।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला संयोजक विकास चोपड़ा ने कहा कि ये जो अवसर हम सब को मिला है उसे देने का काम किया है तो प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है।  यह ओलंपिक का पहला सीजन है और आने वाला समय में यह खेल और बड़ा स्वरूप लेता जाएगा। उन्होंने कहा कि एक पिता अपने बेटे को प्रोत्साहित करता है, परंतु इस ओलंपिक में एक पुत्र अपने पिता को प्रोत्साहित करता है यह बहुत बड़ी बात है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से एक छत्तीसगढिय़ा क्रांति की शुरुआत हो रही है गांव गांव लोगों का उत्साह दिखा हर वर्ग हर उम्र के लोग एक मंच पर आए।

प्रदेश के लिए गर्व की बात
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप छत्तीसगढिय़ा संस्कृति खेल को आगे लाने जो प्रयास किया जा रहा है, यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि गांव गांव की प्रतिभा आज निखर कर सामने आ रही है।
इस आयोजन में जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, शंभू साहू, पद्मिनी साहू, बंटी शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव सहित पार्षदगण एवं अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news