गरियाबंद

युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, नगर को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
22-Nov-2022 3:31 PM
युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, नगर को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 नवंबर।
नगर पंचायत राजिम के वार्ड नं 15 नवाडीह पथर्रा में युवाओं ने तालाब व उसके घाटों में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वार्ड के सक्रिय युवा लिकेश्वर साहू ने बताया कि टीम द्वारा तालाब, नदियों, घाट कुंआ हैंडपंप के पास स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नवाडीह तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तालाब से पॉलीथिन प्लास्टिक कचरा आदि निकालने का कार्य किया गया तथा तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। अभियान में समर्पण ग्रुप श्यामनगर के स्वच्छता टीम के सदस्यगण, रामजीवन साहू, झाडुराम साहू, चंद्रहास साहू, शिवकुमार साहू, कमलेश यादव, ईश्वर साहू, भागवत साहू, थानू निर्मल कर, घना निर्मलकर, मनीष यादव, नानू यादव एवं सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण एवं सभी युवाओं का योगदान रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि स्वछता का सीधा संबंध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है। हमें यह तो पता है की स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है परन्तु हमने इसका अर्थ सिर्फ स्वयं के शरीर की सफाई से लगा लिया है। ये गलत है स्वछता को सिर्फ शरीर की सफाई तक सीमित कर के हमने उसके अर्थ को संकीर्ण बना दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, जिस प्रकार मोदीजी ने 2014 में स्वच्छता को बढ़ावा दिया है उसी का प्रतिफल है कि आज स्वच्छता एक जनआंदोलन का विषय बना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news