दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा के वैभव प्रताप-आस्था को मानद डॉक्टरेट
22-Nov-2022 4:35 PM
दंतेवाड़ा के वैभव प्रताप-आस्था को मानद डॉक्टरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  22 नवंबर।
नई दिल्ली में दंतेवाड़ा जिले के वैभव प्रताप सिंह व आस्था सिंह को मानद डॉक्टरेट उपाधि से विभूषित किया गया।
ज्ञात हो कि सीक्रेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के  ‘नवोदय’ कार्यक्रम में बस्तर अंचल के दंतेवाड़ा जिला के आदिवासी युवाओं में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रुचि पैदा करने के लिए एक दशक से भी अधिक प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों की उत्कृष्टता हेतु देशभर के नामी-ग्रामी विशेष व्यक्तित्व को दिए जाने वाला संदर्भित विशिष्ट सम्मान जो कि सामाजिक उत्थान के लिए प्रदान किया जाता है, वैभव प्रताप सिंह और आस्था सिंह को उनकी एक दशक से भी अधिक अथक सेवा हेतु मानद डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस एस के जैन चेयरमैन एन सी एम ईआई , विशिष्ट अतिथि नकुल पराशर  निदेशक विज्ञान प्रसार भारती नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ . एस के सिंह आईजी रेलवे, विशिष्ट अतिथि डॉ. नाहर सिंह संयुक्त निदेशक राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनन कौशल निदेशक भारतीय पर्यटन विकास निगम भारत सरकार नई दिल्ली , विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार बाल्यान उपनिदेशक शिक्षा दिल्ली नगर निगम नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि हरीश यादव सहायक निदेशक एम एस एम सी भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि रोहित पांडे संयुक्त सचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि  प्रोफेसर सहारे   एचओडी भौतिक शास्त्र प्रभाग दिल्ली यूनिवर्सिटी की उपस्थिति में विशिष्ट कार्यक्रम में  मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई।
वैभव प्रताप सिंह और आस्था सिंह की इस उपलब्धि पर समस्त कौशिक परिजन , राठौर परिजन, मित्रगण एवं शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news