बीजापुर

नशे में बच्चे की पिटाई , सहायक शिक्षक निलंबित
22-Nov-2022 4:39 PM
नशे में बच्चे की पिटाई , सहायक शिक्षक निलंबित

बीजापुर, 22 नवंबर। प्राथमिक शाला तोयनार के सहायक शिक्षक को नशे की हालत में बच्चे की पिटाई करना महंगा पड़ गया।
शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन और सिविल सेवा आचरण का उल्लघंन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिक शाला तोयनार के सहायक शिक्षक एलबी कमलेश कुमार उद्दे को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में निलंबित शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर मुख्यालय आवापल्ली किया गया है ।    

 
जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश कुमार उद्दे ने 18 नवम्बर को नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर कक्षा 5वीं के दो छात्रों की बिना कारण पिटाई कर दी।
संस्था के प्रधान अध्यापक द्वारा इस बात की सूचना दिये जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने मामले की जांच की और प्रथम दृष्टया घटना को सही पाए जाने और जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा।  प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सिविल आचरण नियम, शिक्षा के अधिकार नियम के तहत सहायक शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news