सक्ति

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में खिलाडिय़ों का कलेक्टर ने बढ़ाया उत्साह
22-Nov-2022 6:29 PM
विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में खिलाडिय़ों का कलेक्टर ने बढ़ाया उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 22 नवंबर। कलेक्टर  नुपुर राशि पन्ना ने सक्ती नंदेली भाटा मैदान में हो रहे विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में पहुंची जहां नंदेली की सरपंच ने कलेक्टर की पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

इस दौरान क्षेत्र के स्कूली छात्रा-छात्राओ के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में गेड़ी, सुवा, कर्मा नृत्य प्रदर्शन किया गया। जिसमें विशेष रूप से शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द के बच्चों ने गेड़ी नृत्य किया।  वही राज्य सरकार का महत्वपूर्ण खेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल कबड्डी, खोखो, रस्सी कूद सहित अन्य खेलकूद का हो रहे आयोजन में क्षेत्र के होनहार बच्चे शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर नुपुर राशी पन्ना ने सभी खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी हरि पटेल के साथ लोक नृत्य लोक गीत निर्णायक की भूमिका में शिक्षक हरीश दुबे, निशा गुप्ता चौधरी, चित्र कला में कमला दपी गवेल, साहिल सिंह, दिव्या शुक्ला पारंपरिक वेशभूषा में सविता चौधरी, मनीषा भारद्वाज, प्रिया दुबे गेड़ी, फुगड़ी, भंवरा, कबड्डी खो-खो कुश्ती में मोहन सिंह राठिया, चौरेंद्र पैकरा, विनोद कुमार किशन रात्रे, कलेश्वरी साहू, अनिल कुर्रे, बाबूलाल सिदार, जे.आर. साहू वाद-विवाद क्विज में अजय कटकवार, मीरा देवांगन, गीता चंद्रा तत्कालीन भाषण निबंध में रचना कटकवार, लक्ष्मी महंत, नरेंद्र वैष्णव, नाटक में देवाशीष बनर्जी, रामप्रकाश जाफरी शास्त्रीय गायन, तबला, बांसुरी, हरमोनियम में एन एस उद्दे  एवं गब्बर सिंह ने अपना योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news