बलौदा बाजार

गरिमा चिटफंड के 4 डायरेक्टर राजस्थान से गिरफ्तार
22-Nov-2022 6:37 PM
गरिमा चिटफंड के 4 डायरेक्टर राजस्थान से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 नवंबर। चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी के 4 डायरेक्टरों को  गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को राजस्थान के धौलपुर जेल से  प्रोडक्शन वारंट के तहत लाया गया। इन लोगों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली एवं सुहेला में अपराध दर्ज किया गया है। चिटफंड कंपनी द्वारा विभिन्न समयावधि में रकम दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया था।

पूरे जिले में इस चिटफंड कंपनी से 9312 आवेदन में 27,61,80,361 रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है। पूर्व में इस चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस टीम ने कंपनी के फरार 4 आरोपी डायरेक्टरों शिवराम सिंह कुशवाहा (33 वर्ष), जितेंद्र कुशवाहा (33 वर्ष) दोनों निवासी जमालपुर राजस्थान, बनवारी लाल (40 वर्ष) बहरावती राजस्थान , विजेंद्र पाल (46 वर्ष) उम्मेदीनगर राजस्थान को  21 नवंबर को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत धौलपुर जेल राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के रूपये को निर्धारित अवधि में दुगुना करने का लालच देकर जमा करवाया गया और समयावधि पूर्ण होने के बाद उक्त रकम को वापस नहीं किया गया है कि रिपोर्ट पर उक्त चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स व प्रबंधकों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं सुहेला क्रमश: 192/2017 एवं 69/2018 धारा 420 भादवि, निपेक्षकों के हितों का संरक्षण 2005 की धारा 10 अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

दोनों थानों में इस चिटफंड कंपनी के विरुद्ध 215 आवेदन में 2,75,187,27 राशि का एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से निवेशकों द्वारा कुल 9312 आवेदन मे ?27,61,80,361 की रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है। पूर्व में इस चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस प्रकार अब तक चिटफंड कंपनी के फरार सभी 6 आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ के तीन जिलों रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर चांपा में भी प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्य में ग्वालियर (माधप्रदेश), भरतपुर ( राजस्थान), परवानी ( महाराष्ट्र), शोलापुर (महाराष्ट्र) में भी प्रकरण पंजीबद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news