महासमुन्द

सब्जी बाजार और बस स्टैंड का नपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण
23-Nov-2022 2:47 PM
सब्जी बाजार और बस स्टैंड का नपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

गंदगी फैलाने वालों को कड़ी हिदायत, होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर।
बिन्नी बाई सब्जी बाजार में अव्यवस्थित तरीके से लगे पसरा को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग जायजा लेने पहुंची। उन्होंने बस स्टैंड में पसरी गंदगी को देख नाराजग़ी ज़ाहिर की। इस दौरान उन्होंने वहां के व्यापारियों से भी चर्चा की और समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कल मंगलवार को बिन्नी बाई सब्जी बाजार और बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने पसरा लगाकर सब्जी बेचने वालों को समझाइश देते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित स्थान पर ही पसरा लगाएं। उन्होंने ये भी हिदायत दी है कि नालियों में सड़ी गली सब्जियां फेंकने के कारण आसपास निवासरत लोगों को सडऩ की बदबू से परेशानी होती है। ऐसे में किसी भी व्यवसायियों द्वारा नालियों में सब्जी फेंकते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने गुरु घासीदास बस स्टैंड का भी जायजा लिया। इस दौरान व्यवसायियों ने बताया कि सब्जी फेंकने के कारण आसपास सूअर और मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा दूर दराज से आने वाले यात्रियों को भी खासे परेशानी होती है। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने संज्ञान में लेते हुए स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर को निर्देश देते हुए कहा किसी के भी द्वारा गंदगी फैलाया जाता है संबंधितों के विरुद्ध चलानी के अतिरिक्त कानून कार्रवाई भी करवाई जाएं।
आगे उन्होंने कहा कि कमांडो गैंग लगाकर नालियों को व्यवस्थित रूप से सफाई कराया जाएं। बाद नपाध्यक्ष ने रैन बसेरा का भी जायज़ लिया। उन्होंने रैन बसेरा के देखरेख में लगे कर्मचारी को दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था में कोताही बरती गई तो कार्रवाई होगी। इस दौरान सब्जी बिक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर, शशि सहित व्यापारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news