महासमुन्द

शिशु संस्कार स्कूल में लुप्तप्राय लोक पारंपरिक, विशिष्ट शिल्प कला की दो दिनी कार्यशाला कल से
23-Nov-2022 3:30 PM
शिशु संस्कार स्कूल में लुप्तप्राय लोक पारंपरिक,  विशिष्ट शिल्प कला की दो दिनी कार्यशाला कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24 नवंबर।
भारतीय सांस्कृतिक निधि इन्टैक विरासत शिक्षा और संचार सेवा प्रभाग नई दिल्ली एवं महासमुंद अध्याय के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली विद्यार्थियों के लिये लुप्तप्राय लोक पारंपरिक,विशिष्ट शिल्प कला कार्यशाला का आयोजन कल 25 एवं 26 नवम्बर को स्थानीय भलेसर मार्ग स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण के सभागार में आयोजित है। बतौर मुख्य अतिथि लघु वनोपज संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद चन्द्राकर सुबह साढ़े 10 बजे कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्टैक महासमुंद अध्याय के संयोजक दाऊलाल चन्द्राकर करेंगे। इस कार्यशाला में प्रतिभागी विद्यार्थियों को बांस की चटाई पर भित्ती चित्र व बस्तर कलाकृति विशेषकर चेहरे की कलाकृति की पेंटिंग बनाने की कला का प्रशिक्षण बस्तरिहा आर्ट के कुशल कलाकार द्वारा प्रत्येक दिन 3 घंटे दिया जायेगा। 

स्थानीय विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 वीं से 9 वीं तक के विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news