महासमुन्द

कोटवार और केन्द्र प्रभारी को हटाने ग्रामीण लामबंद, कलेक्टर से शिकायत
23-Nov-2022 3:33 PM
कोटवार और केन्द्र प्रभारी  को हटाने ग्रामीण लामबंद, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,23 नवंबर।
  जिले के ग्राम चौकबेड़ा के ग्रामीण जहां प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए अस्थाई कोटवार के व्यवहार से और ग्राम धामनघुटकुरी के ग्रामीण खरीदी केन्द्र प्रभारी के व्यवहार से त्रस्त हैं। दोनों ही गांव के ग्रामीण कोटवार और केन्द्र प्रभारी को हटाने लामबंद हो गए हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से करते हुए हटाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत चौकबेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अस्थाई कोटवार के रूप में पदस्थ मेघराज जगत गांव में छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद करता है और थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराता है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। पूर्व में पदस्थ उनका भाई रवि जगत को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। दोनों के आपसी समझौता कर उसे यहां पदस्थ किया गया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों भाई मिलकर ग्रामवासियों को लड़ा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त कोटवार को गांव से हटाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में थानूराम यादव, तिलेश्वर, गोवराखन, खिलेश्वर, रमेशर, सालिकराम, संतू, अमित ठाकुर, भानोबाई, गुमन और खेमलाल महेन्द्र आदि शामिल हैं।

धामनघुटकुरी के ग्रामीण कहते हैं कि फड़ प्रभारी द्वारा उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया जाता है। धान खरीदी शुरू होने के बाद भी टोकन नहीं काटा जा रहा है और मारपीट की धमकी दी जाती है। जनचौपाल में फड़ प्रभारी की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों में डोलामणी साहू ने बताया कि बीते 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है पर फड़ प्रभारी द्वारा अभी तक किसानों को धान बेचने के लिए टोकन जारी नहीं किया गया है जिससे किसान परेशान हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news