जान्जगीर-चाम्पा

धान खरीदी में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर
23-Nov-2022 3:37 PM
धान खरीदी में गड़बड़ी बर्दाश्त  नहीं की जाएगी-कलेक्टर

खरीदी के साथ उठाव और उचित प्रबंधन के दिए निर्देशड्ड‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जांजगीर चांपा, 23 नवंबर। कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा ने समय सीमा की बैठक लेते हुए जिले में धान खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी में किसी प्रकार के गड़बड़ी किए जाने पर सख्त कार्यवाही करने और एसडीएम, तहसीलदार को लगातार निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के साथ उठाव समय पर करने के निर्देश देते हुए जिले में धान के अवैध भंडारण को रोकने लगातार कार्यवाही करने कहा।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने समय सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में धान खरीदी को व्यवस्थित तथा किसानों की सहूलियत को ध्यान रखते हुए गड़बड़ी रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने आने वाले दिनों में धान की आवक बढऩे से पूर्व व्यापक रणनीति बनाने, बारिश से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में अवैध प्लाटिंग रोकने, अवैध निर्माण नियमितिकरण, स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने, जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने, छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक, युवा महोत्सव के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में बच्चों में कुपोषण दूर करने, एनीमिक महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराने के साथ सभी जनपद सीईओं को ग्रामीण स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ऑडिटोरियम निर्माण, नहर पुल चौड़ीकरण प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी तथा खाद बिक्री बढ़ाने, पशुपालकों का पंजीयन एप में करने, पैरादान की अपील करते हुए किसानों को प्रोत्साहित करने, गौमूत्र के खरीदी के बढ़ाने के साथ ही इससे निर्मित ब्रम्हास्त्र एवं जीवामृत जैसे कीटनाशकों के उपयोग को बढ़ावा देने के संबंध में निर्देश दिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news