मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

किसानों के चेहरे की चमक बताती है भूपेश सरकार उनके हित में काम कर रही-कमरो
23-Nov-2022 4:29 PM
किसानों के चेहरे की चमक बताती है भूपेश सरकार उनके हित में काम कर रही-कमरो

मनेंद्रगढ़ में किसान जोड़ो सम्मान पद यात्रा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 नवम्बर।
जिला किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में किसान जोड़ो सम्मान पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो व किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसानों का लगभग 11 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ है। वायदे के अनुसार धान की कीमत 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल दिया गया। इस वर्ष धान की कीमत बढ़ाकर 2 हजार 640 एवं 2 हजार 660 रुपए किया गया है। इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम के कोदो, कुटकी, मक्का, गन्ना, दलहन, तिलहन, फलदार वृक्ष एवं पौधारोपण करने वाले किसानों को 10 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 5 लाख से अधिक किसानों को स्थायी पंप कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान जोड़ो सम्मान पद यात्रा के माध्यम से अन्नदाताओं से उपरोक्त सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। किसानों को हर प्रकार की सुविधा मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि किसानों के चेहरे की चमक बताती है कि भूपेश सरकार निरंतर उनके हित और प्रगति के लिए काम कर रही है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, प्रदेश महामंत्री विमलेश दत्त तिवारी, जिलाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी सहित किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई पदाधिकारी,व कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news