बस्तर

राष्ट्रीय सीनियर रॉक बॉल स्पर्धा शुरू, 17 राज्यों की टीम ले रहीं हिस्सा
23-Nov-2022 8:12 PM
राष्ट्रीय सीनियर रॉक बॉल स्पर्धा शुरू, 17 राज्यों की टीम ले रहीं हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 नवंबर।
छठवीं सीनियर नेशनल रॉक बॉल चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष वर्ग 22 से 24 नवंबर तक गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे भारतवर्ष से 17 राज्यों की टीम भाग ले रही हैं।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 नवंबर को संध्या 4 बजे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में किया एवं आदी बाबा रॉक बॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष, राजेंद्र गांधी चेयरमैन, प्रवीण परिया, भूपेंद्र सागवान जनरल सेक्रेटरी, ख्वाजा अहमद, सफी अहमद राज्य मंत्री श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में आए पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित ज्ञान सिंह का सम्मान टीएस सिंह देव द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि टी एस सिंह देव द्वारा इस प्रतियोगिता का ओपनिंग सर्विस करके शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में पहला मैच महिला छत्तीसगढ़ वर्सेस ओडिशा का हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ विजेता रही। दूसरा मैच हरियाणा और राजस्थान का खेला गया, जिसमें हरियाणा विजेता रही। तीसरा मैच हरियाणा और चंडीगढ़ का खेला गया जिसमें  हरियाणा विजेता रही।चौथा मैच राजस्थान और चंडीगढ़ का खेला गया जिसमें राजस्थान विजेता रही। पांचवा मैच पंजाब और उड़ीसा का खेला गया, जिसमें पंजाब विजेता रही।
पुरुष वर्ग में पहला मैच छत्तीसगढ़ का खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ विजेता रही। दूसरा मैच हरियाणा और राजस्थान का खेला गया जिसमें हरियाणा विजेता रही। तीसरा मैच पंजाब और ओडिशा का खेला गया, जिसमें पंजाब विजेता रही।

चौथा मैच राजस्थान और चंडीगढ़ का खेला गया, जिसमें राजस्थान विजेता रही। पांचवा मैच हरियाणा और चंडीगढ़ का हुआ, जिसमें हरियाणा विजेता रही। छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के सेक्रेटरी ओपी सिंह, उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद, ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रदीप मित्रा, मेंबर गोपाल राव एवं मुनीर सेवा सिंह अंबिकापुर, बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश प्रताप सिंह सौरभ पांडे, विनय साहू, साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होकर सफल बनाया अंत में आभार व्यक्त सिमरन सिंह जी संयुक्त सचिव द्वारा दिया गया।

सचिव छत्तीसगढ़ रॉक बॉल एसोसिएशन ने सरगुजा जिला प्रशासन व नगर पालिक निगम के साथ ही साथ शिक्षा विभाग को विशेष सहयोग के अभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफल आयोजन को आप सभी के सहयोग से हो पाया। इसके अलावा शिक्षा विभाग के द्वारा व्यायाम शिक्षक का सहयोग के सराहनीय सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news