महासमुन्द

दिव्यांगजनों, वरिष्ठों, थर्ड जेंडरों के लिए हेल्पलाईन नम्बर
24-Nov-2022 3:01 PM
दिव्यांगजनों, वरिष्ठों,  थर्ड जेंडरों के लिए हेल्पलाईन नम्बर

महासमुंद, 24 नवंबर। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, थर्ड जेंडरों के कल्याणार्थ पुनर्वास के लिए विभिन्न योजना एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उनकी आवश्यकता के अनुरूप आपातकालीन सेवाएं, संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग के लक्षित समूहों को आवश्यक परामर्श, शिकायतों तथा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए हेल्पलाईन नम्बर 155326 एवं टोल फ्री नम्बर 188.233.8989 का संचालन 01 नवम्बर 2022 से समाज कल्याण संचालनालय, समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प, रायपुर से प्रारम्भ किया गया है। 

समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक ने बताया कि हेल्पलाईन एवं टोल फ्री नम्बर का शहर, नगर, ग्राम पंचायत में व्यापक प्रचार.प्रसार की आवश्यकता है। इस के लिए ग्राम, शहर में मुनादी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दीवाल लेखन कराया जा रहा है।
 ताकि आमजनों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। हेल्पलाईन एवं टोल फ्री नम्बर के माध्यम से प्राप्त समस्याओं, शिकायतों का अनुपालन 24 घण्टे के भीतर सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news